Saturday, December 28, 2024

Independence Day 2024: आज़ादी का जश्न मनाने के लिए देश भक्ति गीतों की चेकलिस्ट, जाने कौन से 10 गाने है सबसे फेमस

Independence Day 2024: गुरुवार को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. अगर आप भी इस दिन देश भक्ति के रंग में रंगकर जश्न मनाना चाहते है, तो हमारी देश भक्ति गानों की चेक लिस्ट को ज़रुर देखे. इस लिस्ट में हमने उन 10 गानों का जिक्र किया है जो दुनियाभर में भारतीयों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाते रहे हैं. तो अगर आप भी इस 15 अगस्त स्वतंत्रता और एकजुटता की भावना से जुड़ना चाहते है. आज़ादी के संघर्ष पर गर्व और पुरानी यादों को ताजा करना चाहते है तो इन्हें ज़रुर डाउनलॉड कर सुनें.

Independence Day 2024: देश भक्ति के 10 सबसे मशहूर गानों की लिस्ट देखिये:

1) माँ तुझे सलाम
एआर रहमान के वंदे मातरम एल्बम से लिया गया यह समकालीन देशभक्ति गीत स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है. यह देश के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करता है.

2) मेरे देश की धरती
यह ऑल टाइम क्लासिक गीत 1967 की मनोज कुमार अभिनीत फिल्म उपकार से है. उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान, जय किसान को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

3) मेरा रंग दे बसंती चोला
फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002) में दिखाया गया एक क्रांतिकारी गान, जिसमें अजय देवगन ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की भूमिका निभाई है. इस गान को पिछले कुछ सालों में फिर से बनाया और फिर से तैयार किया गया है, लेकिन इसका सार अपरिवर्तित है. इसे सोनू निगम और मनमोहन वारिस ने गाया था और संगीत एआर रहमान ने दिया था.

4) ऐ मेरे वतन के लोगों
सी रामचंद्र द्वारा रचित और दिवंगत लता मंगेशकर द्वारा गाया गया यह गीत भारत के सैनिकों के लिए एक श्रद्धांजलि है. यह उनके बलिदान का सम्मान करता है और देश की स्वतंत्रता का प्रतीक है.

5) देस रंगीला
यह 2006 की फिल्म फना से है. यह गाना एक क्लासिक देशभक्ति गीत है जो हर भारतीय में देशभक्ति की भावना जगाता है. महालक्ष्मी अय्यर के स्वर मातृभूमि के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जगाते हैं, जिससे यह गीत स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बन जाता है. फिल्म में आमिर खान और काजोल मुख्य भूमिका में हैं.

6) ऐ वतन
राज़ी फ़िल्म के इस जोशीले गाने के बोल शंकर एहसान लॉय ने बेहतरीन ढंग से लिखे हैं. अपने प्यारे बोल और बेहतरीन संगीत के साथ, यह गाना देश के प्रति प्रेम, गर्व और समर्पण की प्रबल भावनाएँ जगाता है. सुनिधि चौहान ने इसे गाया है. राज़ी (2018) मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित एक जासूसी थ्रिलर है. इसमें आलिया भट्ट, विक्की कौशल, रजित कपूर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिका में हैं.

7) रंग दे बसंती
यह ऊर्जावान गीत भारतीय राष्ट्रवाद का सार दर्शाता है, जो शक्ति, आनंद और एकमत की भावना को दर्शाता है। दलेर मेहंदी और के एस चित्रा ने इसे गाया और एआर रहमान ने संगीत तैयार किया. रंग दे बसंती (2006) का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था. इसमें आमिर खान, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, एलिस पैटन और सोहा अली खान ने अभिनय किया था.

8) ऐसा देस है मेरा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर-ज़ारा का यह आकर्षक गाना भारत की संस्कृति और विविधता का वर्णन करता है. यह देश के प्रति गर्व की भावना पैदा करता है और आपको इसके करीब लाता है. इस गाने को दिवंगत लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया था.

9) चकदे इंडिया
सलीम-सुलेमान का यह दमदार गाना सुखविंदर सिंह ने गाया था. यह देश के प्रति गर्व, एकता और महानता को दर्शाता है और स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति का जज्बा भरता है. शिमित अमीन ने 2007 में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें शाहरुख खान, विद्या मालवडे, शिल्पा शुक्ला, सागरिका घाटगे, चित्राशी रावत, अंजन श्रीवास्तव और विभा छिब्बर जैसे कलाकार शामिल थे.

10) लेहरा दो
फिल्म 83 के इस रोमांचक गाने को सुनकर लोगों की रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कबीर खान की इस फिल्म में भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत को दर्शाया गया है. 2021 की इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना और एमी विर्क जैसे कलाकार हैं.

ये सारे गाने यूट्यूब पर मौजूद है तो अगर आपको भी देशभक्ति के रंग में रंग जाना है तो अभी जाए और इनको सुन देश की आज़ादी के जोश से भर जाए.

ये भी पढ़ें-Teacher Viral Video: बिहार की टीचर की अनोखी क्लास, नाचते गाते सीखे हिंदी भाषा, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news