Monday, September 16, 2024

Teacher Viral Video: बिहार की टीचर की अनोखी क्लास, नाचते गाते सीखे हिंदी भाषा, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ

Teacher Viral Video: अगर हिंदी लिखना और पढ़ना आपको या आपके बच्चे को मुश्किल लगता है तो ये वीडियो आपके लिए खास है. सोशल मीडिया पर 800 से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर और तीन हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. ये वीडियो आपको भी हिंदी की मात्राएं नाचते गाते सिखा देगा…..बिहार की एक टीचर का ये वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Teacher Viral Video: नाचते गाते सीखे हिंदी भाषा

छात्रों को किसी नई भाषा की व्याकरण और मात्राएं सिखाना खासा चुनौतीपूर्ण काम है. इसी चुनौती का समाधान करने और पढ़ाई को मज़ेदार और प्रभावी बनाने के लिए, बिहार की एक शिक्षिका ने एक मनोरंजक तरीका तैयार किया है. छात्रों को हिंदी व्याकरण खास कर मात्राएं सिखाने के लिए इस युवा टीचर खुशबू आनंद ने हिंदी मात्राओं का एक नृत्य और गीत बनाया ताकि छात्र जो सीख रहे थे उसे याद रख सकें.

वीडियो में दिख रही टीचर बिहार की खुशबू आनंद है

खुशबू आनंद ने खुद ही अपने इस सिखाने के अंदाज़ का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया. क्लिप में उन्हें हिंदी की प्रत्येक मात्रा का अभिनय करते हुए तथा छात्रों के साथ नाचते-गाते हुए देखा जा सकता है. बच्चे भी उनके इस पढ़ाने के अंदाज़ से खुश और सीखने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.
खुशबू आनंद ने अपना वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मात्रा का ज्ञान, “बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना व सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है..”

सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो

एक्स पर यह पोस्ट 10 अगस्त को शेयर की गई थी. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे ढेड लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए, जिसमें टीचर के प्रयासों की सराहना की.

राष्ट्रपति अवार्ड ऐसे ही टीचर्स को मिलना चाहिए

एक व्यक्ति ने लिखा, “आपकी पढ़ाने की पद्धति बहुत ही अनोखी और प्रभावी है. आप जैसे शिक्षक हमारे देश की शिक्षा प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं. बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें हमारे महान और प्राचीन भारतीय इतिहास और हमारी संस्कृति के बारे में भी ज्ञान दें. आपको हमारी शुभकामनाएँ.”
एक अन्य एक्स यूजर हसमुख गलाथिया ने टिप्पणी की, “शुक्रिया खुशबू जी और भले ही आप मुझसे छोटी हैं, लेकिन मैं आपको सलाम करता हूँ क्योंकि एक शिक्षक कभी छोटा नहीं होता बल्कि हमेशा सम्माननीय होता है.”
सुनील सेठी ने लिखा, “बच्चे का दिमाग जिस तरह से किसी कठिन विषय को आसानी से और रोचक तरीके से समझ लेता है, उसमें कुछ खास बात होती है. इतनी कम उम्र में किए गए प्रयास ने शिक्षकों की गरिमा बढ़ा दी है. यह सराहनीय है.” वहीं चौथे ने लिखा, “राष्ट्रपति अवार्ड ऐसे ही टीचर्स को मिलना चाहिए”

ये भी पढ़ें-J&K Election Date : J&K में 20 अगस्त तक हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान,गृहमंत्रालय में आज चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news