Saturday, January 18, 2025

यूथ आइकॉन खुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना “हमके देखेला दुश्मन जैसे” हुआ रिलीज

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाला गाना “हमके देखेला दुश्मन जैसे” रिलीज होते ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गया है। इस गाने में दो यूथ आइकॉन ख़ुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव का स्वैग खूब दिख रहा है, जहाँ ख़ुशी कक्कड़ Khushi Kakkar ने अपनी सुरीली आवाज़ से गाने को खास बना दिया है, वहीं माही श्रीवास्तव का जबरदस्त परफॉर्मेंस और स्क्रीन प्रेजेंस इसे और भी दिलचस्प बना रहा है।

Khushi Kakkar की आवाज का जादू

यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और इसके आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। दर्शक न केवल गाने की धुन और बोल की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि ख़ुशी कक्कड़ और माही श्रीवास्तव की जोड़ी को भी खूब सराह रहे हैं। माही श्रीवास्तव ने गाने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “हमके देखेला दुश्मन जैसे” एक ऐसा गाना है, जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर देगा। इस गाने में मेरे किरदार को बहुत मज़बूती और आत्मविश्वास के साथ दिखाया गया है। खुशी कक्कड़ की आवाज़ ने इस गाने में जान डाल दी है, और यह सुनने में उतना ही मजेदार है जितना कि इसे फिल्माने में मजा आया।

Khushi Kakkar के साथ माही श्रीवास्तव

उन्होंने आगे कहा, “गोल्डी जयसवाल और सनी की कोरियोग्राफी ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। इस गाने की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, और दर्शकों का यह प्यार हमारी मेहनत का सबसे बड़ा इनाम है। मैं उम्मीद करती हूं कि यह गाना हर किसी की प्लेलिस्ट में जगह बनाएगा और लंबे समय तक लोगों के दिलों में बसा रहेगा।”

गाने के बोल हैं रवि यादव के

गाने का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है, जबकि बोल रवि यादव ने लिखे हैं। संगीत की धुन विकी वॉक्स ने तैयार की है, जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही है। गाने का निर्देशन सुनील बाबा ने किया है, और इसे गौरव और रंजन की शानदार सिनेमैटोग्राफी ने जीवंत बना दिया है। गोल्डी जयसवाल और सनी की कोरियोग्राफी ने गाने में बेहतरीन डांस मूव्स जोड़े हैं, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। गाने को आलोक गुप्ता ने संपादित किया है, जबकि रोहित सिंह ने डीआई का काम संभाला है। इसके मिक्स मास्टरिंग का श्रेय अंकित अहीर को जाता है।

पंकज सोनी के प्रोडक्शन तले बनी इस म्यूजिक वीडियो ने तकनीकी और क्रिएटिव दोनों ही दृष्टिकोण से एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। यह गाना मस्ती, उत्साह और मनोरंजन का बेहतरीन पैकेज है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं सुना है, तो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर जरूर देखें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news