Friday, January 17, 2025

निगम बोध घाट पर होगा डॉ.मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस ने मांग की जहां स्मारक बन सके वहीं हो अंतिम संस्कार

Dr. Manmohan Singh’s funeral :  देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से सारा देश शोकाकुल है. केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के सम्मान में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11.45 बजे दिल्ली में शक्ति स्थल के पास निगम बोध घाट पर होगा. ये जानकारी गृहमंत्रालय की तरफ से दी गई है.   इस समय  डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित उनके आवास पर रखा गया है.डॉ. मनमोहन सिंह की बेटी एक बेटी शुक्रवार देर रात अमेरिका से दिल्ली पहुंच रही हैं. इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरु की जायेगी.

Dr. Manmohan Singh’s funeral : कांग्रेस ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को लिखी चिट्ठी 

इस एक खबर सामने आई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले प्रधानमंत्री मोदी एक पत्र लिखा है.पत्र में लिखा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री  डॉ. मनमोहन सिंह को उनके कद के मुताबिक उचित सम्मान दिया जाना चाहिये. उनका अंतिम संस्कार उस स्थान पर होना चहिये , जहां पर उनका स्मारक भी बन सके.

कांग्रेस ने बुलाई वर्किंग कमिटी की बैठक जिसमें दिया मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि 

दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने पार्टी मुख्यालय में अपने वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाई जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इस बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई कि डॉ. मनमोहन सिंह का उनके कद के मुताबिक अंतिम संस्कार हो , और उनके स्मारक के लिए उचित स्थान मिले.इस संबंध में  डॉ. सिंह के परिवार के लोग सरकार से बातचीत कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार को पत्र लिखकर यही मांग की है. खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर ये अपील की है कि अंतिम संस्कार और दाह संस्कार के लिए उन्हें उचित जगह दी जाये.  खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि  डॉ. सिंह का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर किया जाना चाहिए जहां उनका स्मारक बनाया जा सके.

शनिवार सुबह डॉ.मनमोहन सिंह का होगा अंतिम संस्कार

केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजनीय सम्मान के साथ होगा. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जायेगी. भारत में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान के लिए खास तरह के प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है.अंतिम संस्कार से पहले उनसे पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा जायेगा, फिर अंतिम संस्कार से पहले पार्थव शरीर को सर्वोच्य सम्मान के तौर पर 21 तोपों की सलामी दी जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news