बिहार के Motihari में सोमवार तड़के Motihari Accident एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक निजी चैनल मे काम करने वाले पत्रकार के माता पिता और पत्नी की मौत हो गई . घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरियारपुर की बताई जा रही है. दुर्घटना में निजी टीवी चैनल “आजतक” के पत्रकार के माता-पिता और पत्नी की मौत हो गई है. वहीं पत्रकार गणेश कुमार गंभीर रुप से जख्मी है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
कब और कैसे हुआ हादसा ?
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार सुबह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी के पास हुई है. दुर्घटना तेज रफ़्तार इनोवा कार के पूल की रेलिंग से टकराने से हुई. इस दुर्घटना में तीन लोगों कि मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही कार में सवार आज तक के पत्रकार गणेश भी बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है.
चेन्नई जाने निकला था परिवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रक्सौल के रहने वाले आजतक चैनल के स्थानीय पत्रकार गणेश कुमार अपने परिवार के साथ चेन्नई जाने निकले थे. उन्हें पटना से फ्लाइट लेनी थी. इसलिए तड़के पूरा परिवार पटना के लिए किराये की इनोवा में सवार होकर निकला था. जानकारी के मुताबिक मोतिहारी शहर पार करते ही बैरिया देवी के पास नेशनल हाइवे पर कार का स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके बाद कार पूल के रेलिंग से टकरा गई. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें-Threat to CM Yogi: पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल कर दी सीएम आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की दी धमकी