Thursday, March 27, 2025

कंकड़बाग में हिंसा, महिला को गोली लगी, तीन थानों की पुलिस मौके पर

पटना. बिहार की राजधानी पटना में बीती रात जमकर हुए बवाल के कारण एक महिला की गोली लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के लोगों और स्थानीय निवासियों के बीच जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. इसी बीच स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट में रहने वाले ठेकेदार आलोक को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की, जिसमें आलोक का सिर फट गया.

घटना की सूचना मिलने पर आलोक का भाई गोपाल उन्हें छुड़ाने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय लोगों से उनकी भी झड़प हो गई. आत्मरक्षा में गोपाल ने गोली चला दी, जो सब्जी बेचने वाली मालती देवी को जा लगी. 40 वर्षीय मालती सब्जी बेचकर ऑटो से उतरी ही थीं कि यह हादसा हो गया. गोली लगने से मालती गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद स्थानीय लोग और उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया.

कई थानों की पुलिस पहुंची

जानकारी के अनुसार देखते ही देखते अपार्टमेंट में भी पथराव शुरू हो गया. आनन-फानन में मालती देवी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मालती को सीने के पास गोली लगी है, लेकिन गोली अंदर नहीं गई है. सूचना मिलने के बाद पत्रकार नगर, कंकड़बाग, चित्रगुप्त नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, गोपाल ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. एसपी सिटी ने बताया कि महिला को गोली लगी है और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लाइसेंसी हथियार बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news