Friday, March 28, 2025

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में होली और रमजान के मौके पर पुलिस ने तैनात किए भारी बल

14 मार्च , आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाएंगे. वहीं दूसरी तरफ आज रमजान का जुमा भी है. मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज के  दौरान किसी भी तरह की अनहोनी न हो. इसके लिए पुलिस पहले से अलर्ट है. उत्तर प्रदेश से लेकर राजधानी दिल्ली तक के कई इलाकों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने होली को लेकर पूरे जिले में तमाम व्यवस्थाएं की हैं. होलिका दहन स्थल से लेकर निकलने वाली चौपाइयों के मार्गों पर पुलिस मुस्तैद की है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया पहले से ही पुलिस ने जनपद भर में शानदार व्यवस्था कर रखी हैं. सोशल मीडिया से लेकर हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजे बजाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करते हुए डीजे बजाने की इजाजत दी गई है.

शाहजहांपुर में जूता मार होली
यूपी के शाहजहांपुर में विश्व प्रसिद्ध जूता मार होली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में होली पर लगभग 18 जुलूस निकलते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से महानगर में बड़े और छोटे लाट साहब के जुलूस के लिए खास तैयारी की जाती हैं. जुलूस मार्गो पर धार्मिक स्थलों को ढकने के साथ संवेदनशील इलाकों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है. इसके साथ ही जुलूस मार्गों पर भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.

3500 पुलिस के जवानों की तैनाती
शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बड़े लाट साहब जुलूस प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी और छोटे लाट साहब जुलूस प्रभारी एसपी सिटी संजय कुमार समेत संबंधित अधिकारियों के साथ स्पेशल ब्रीफिंग की गई. इसके साथ ही बड़े और छोटे लाट साहब जुलूस में लगभग 3500 पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.

व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया
सभी को ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही PAC के साथ RAF बल को भी तैनात किया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में बैठक कर सभी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट सब सेक्टर प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने ड्यूटी पॉइंट चेक करने के साथ वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों समेत ड्रोन से होने वाली निगरानी को चेक करने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश ने रैपिड एक्शन फोर्स और भारी संख्या में पुलिस बल जवानों के साथ जुलूस मार्गों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

“साल में 52 जुमे और एक होली”
64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ रहा है. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए तैयारियां की गई हैं. मस्जिदों को तिरपाल तक से ढक दिया गया है. उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार ही आती है. उनके इस बयान के बाद काफी हंगामा देखने को मिला. इसके बाद से पुलिस हाईअलर्ट पर है. संभल से होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत शुरू हुई थी, जो पूरे देश में फैल गई. हालांकि जुमे की नमाज और होली दोनों को शांति से करने का आश्वासन दिया गया है, जिसके लिए व्यवस्थाएं भी की गई हैं.

दंगे को काबू करने की प्रैक्टिस
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस दंगे को काबू करने की प्रैक्टिस कर रही है. अगर कोई दंगा करता है तो उसे कैसे रोका जाए. इसके साथ ही आंसू गैस के गोले कैसे फेंका जाए, रिवॉल्वर, राइफल सभी की ट्रेनिंग दी जी रही है, जिससे की अगर कोई हिंसा करने की कोशिश करता है तो उसे बड़ी अनहोनी से पहले रोक लिया जाए. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाकर रखी गई है. नमाज और होली का अलग-अलग समय तय किया गया है.

मस्जिदों वाले इलाके में फ्लैग मार्च
प्रयागराज में पुलिस ने जिन-जिन इलाकों में मस्जिदें हैं. वहां पर फ्लैग मार्च किया और मस्जिदों के पास पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन से भी मस्जिदों के आस-पास निगरानी रखी गई है, जिससे के होली का त्योहार और जुमे की नमाज दोनों ही शांति से हो जाए. दिल्ली में पुलिस होली और जुमे की नमाज को लेकर प्लान -24 पर काम कर रही है. यानी दिल्ली के 24 संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है.

जुमे के समय में किया गया बदलाव
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की पुलिस भी अलर्ट है. मध्य प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील कर कहा गया है कि अगर उन्हें होली के रंगों से परेशानी है, तो वह मस्जिदों को प्लास्टिक के कवर से ढक सकते हैं. छत्तीसगढ़ में होली को देखते हुए जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है. 1 बजे होने वाली जुमे की नमाज का समय 2 बजे से लेकर 3 बजे तक कर दिया गया है. वहीं पूरे टाइम पुलिस की तैनाती बनी रहेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news