Friday, March 28, 2025

Happy Holi: देशभर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जा रही है होली, नेता से लेकर मंत्री तक सभी होली के रंग में रंगे नज़र आए

Happy Holi: देशभर में होली के त्योहार का रंग चढ़ा नज़र आ रहे है. क्या औम और क्या खास सभी होली के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं.
मंत्री से लेकर संतरी तक होली खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के इटावा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सैफई में पार्टी कार्यालय में होली समारोह में शामिल हुए.


तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होली बधाई दी. उन्होंने कहा- “होली के पावन पर्व पर मेरी ओर से देशवासियों और प्रदेश वासियों को बधाई… परमात्मा करें कि हमारा परस्पर प्रेम बढ़ता रहे… होली, दिवाली या ईद, सभी त्योहारों का आनंद एक-दूसरे से मिलने का है…”


तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भी लोग होली उत्सव मना रहे हैं.


जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने होली स्नेह मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के साथ होली मनाई.


केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने अपने दिल्ली आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई.


पंजाब में BSF जवानों ने धूम-धाम से होली का जश्न मनाया.


वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली समारोह में शामिल हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर भगवान नरसिंह की पूजा की. योगी आदित्यनाथ इस मौके पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए और कहा, “…जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी ताकत दिखी. 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई…ऐसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई…जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए…ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया था…”


वहीं, उत्तर प्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि में लोग नृत्य और संगीत के साथ धूम-धाम से होली मना रहे हैं.


पश्चिम बंगाल में होली उत्सव 2025 के अवसर पर शांतिनिकेतन में स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली मनाई.

ये भी पढ़ें-Balochistan train hijack: ‘दुनिया जानती है कि आतंकवाद का केंद्र कहां है’, भारत ने पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news