Thursday, March 27, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट पर दो कर्मचारियों पर 2,500 डॉलर चोरी का आरोप, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इन कर्मचारियों पर यात्रियों के बैग से 2,500 डॉलर चोरी करने का आरोप लगाया गया था. गौरव कुमार और प्रकाश चंद, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर खोया-पाया विभाग में काम करते हैं. यात्री रोशन पटेल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. ये एक अमेरिकी नागरिक और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड धारक हैं. दोनों कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) धारा 303(2) के तहत केस दर्ज किया गया है.

रोशन अमेरिका से दिल्ली आई हुई थीं. उनके बैग में 2,500 डॉलर और भी कई दूसरा सामान था जो कि गायब हो गया था. पुलिस ने गुरुवार को कहा कि बाद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने बैग को बरामद कर खोया-पाया विभाग में जमा कर दिया है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस की एक टीम ने एयरपोर्ट पर लगे कई कैमरों से सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से जांच किया. फुटेज के जरिए ये सामने आया कि टर्मिनल पर बैग के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई थी. पुलिस को अपनी जांच को डायवर्ट करके खोया-पाया विभाग के कर्मचारियों पर करनी पड़ी.

पुलिस ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों से काफी समय तक पूछताछ के बाद, शक आखिरकार कुमार और प्रकाश चंद पर गया. इन्होंने शुरू में इसे इनकार करने से मना कर दिया. लेकिन बाद में सीसीटीवी सबूतों के सामने आने पर उन्होंने इसे कबूल कर लिया. सीसीटीवी के मुताबिक, वे खोया-पाया कार्यालय के अंदर बैग से सामान निकाल रहे थे.

आईजीआई एयरपोर्ट उषा रंगनानी ने कहा कि 12 सितंबर, 2024 को, एक सीआईएसएफ कर्मचारी ने एक बैग को अपने कार्यालय में जमा किया. जब वह टी-2 एलपी रूम में प्रकाश चंद को बैग सौंप रहा था, तो उसने बैग के अंदर 2,500 डॉलर देखे. लालच में आकर उसने प्रकाश को चोरी करने का दिया. और भरोसा दिलाया कि वो इस पैसे को रख सकते हैं.

बाद में इसे आपस में बांट सकते हैं. इस पर, प्रकाश सहमत हो गया और उन्होंने प्रत्येक ने 1,250 डॉलर ले लिए. आरोपी गौरव ने यह भी खुलासा किया कि उसने प्रकाश की मिलीभगत से सिस्टम से 2,500 डॉलर की एंट्री को हटा दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news