Friday, March 14, 2025

CM Nitish Kumar : तेजस्वी के प्रचार से परेशान हुए सीएम, बोले- तेजस्वी झूठमूठ का ये सब बोल रहे हैं, सारा काम हम किए हैं

पटना, (अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ) आरजेडी का दामन छोड़ बीजेपी के साथ चले जाने के बाद भी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश कुमार CM Nitish Kumar की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.
लोकसभा चुनाव के प्रचार में तेजस्वी ज़ोर शोर से ऐलान कर रहे है कि उन्होंने चाचा नीतीश कुमार से 5 लाख नियुक्ति पत्र बंटवाएं हैं. तेजस्वी कह रहे है चाचा जब बीजेपी के साथ थे तो बोलते थे कि नौकरी देना असंभव है. पूछते थे कि क्या अपने बाप के पैसे से नौकरी देगा. लेकिन हमने उनसे भी नियुक्ति पत्र बंटवा दिए.
CM Nitish Kumar नीतीश कुमार ने जब आरजेडी से गठबंधन तोड़ा था तो ये ही कहा था कि तेजस्वी यादव और आरजेडी बिहार में बड़े पैमाने पर हुई शिक्षकों की बहाली का क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं. जबकि ये काम उन्होंने किया है.

CM Nitish Kumar – तेजस्वी झूठमूठ का ये सब बोल रहे हैं, सारा काम हम किए हैं

तेजस्वी यादव के नौकरी देने को लेकर सारा श्रेय ले लेने से नीतीश कुमार इतने परेशान है कि उन्होंने अब कहना शुरु कर दिया है कि, तेजस्वी झूठमुठ का ये सब बोल रहे हैं, सारा काम हम किए हैं. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से पूछा कि, “आप लोग नहीं जानते हैं क्या कि यहां पर कौन सब कुछ किया है. जो काम किए कुछ दिन के लिए उनको लाए लेकिन ये सब काम मेरा पहले से है. एक-एक काम हम करवाए हैं.. झूठ मुठ का बोलते रहता है। उ सब क्या क्या है.. जरा आप लोग ही याद करिए. पांच के पहले माता-पिता 15 साल.. कोई काम हुआ है? शाम में घर से कोई निकलता था, डर के मारे? कहीं कोई सड़क था.. जरा याद करिए.. अपने पुराने लोगों से पता कीजिए.. अब देखिए तो पटना मे कैसा-कैसा बिल्डिंग है.”

हम प्रचार प्रसार करने वाले नहीं है

सीएम नीतीश कुमार आरजेडी के प्रचार से इतने परेशान है कि उन्होंने ये तक कह दिया कि लोग बिना काम किए प्रचार कर रहे हैं. सीएम ने कहा, “”ये सब काम तो हम लोग करवाए हैं लेकिन झूठे कुछ-कुछ बोलते रहेगा.. लेकिन अब बात है कि अपना प्रचार–प्रसार करता है…हम तो अपना काम में लगे रहते हैं.. हम प्रचार-प्रसार वाले नहीं न हैं.. हम तो काम में लगे रहते हैं और बाकी बिना कुछ किए ही अपना प्रचार करने में लगा रहता है. उ सब क्या काम किया, सारा काम हम लोगों का किया हुआ है.. आप तो जानते ही हैं कि सब कुछ तय करना किसका काम था.. आ जब उ सब को लाए कुछ दिन के लिए लेकिन उसके पहले से ही न सबकुछ तय था.”

मीसा और रोहिणी के राजनीति में आने पर क्या बोले सीएम

तो लालू प्रसाद की दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, “उ सबका कोई मतलब नहीं है.. उसको जो मन में आवे करते रहे.. कोई काम किया है इ सब…पहले कितना हिंदू-मुस्लिम में झंझट होता था और जब हम लोग सरकार में आए तभी न सब कुछ शांत किए.. लेकिन अपना कुछ से कुछ करते रहता है.. किसी बात का चिंता एकदम मत करिए.. हम लोग अपना काम करते रहते हैं.. लोगों को मालूम है.. लोगों के बीच जाकर एक-एक चीज को देखना और लोगों के बीच में अपना बात रखना हमलोगों का काम है और बाकी जिसको जो मन में आए करता रहे.. झूठ बात कहते रहे.”

ये भी पढ़ें-

PM Nawada Rally: पीएम के पैर छूने से लेकर मंच पर लगी सीएम की तस्वीर तक पर आरजेडी ने साधा निशाना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news