Thursday, March 13, 2025

पानी की किल्लत से मिलेगा निदान, बिलासपुर नगर निगम की विशेष व्यवस्था

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में होली के त्यौहार पर शहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम ने विशेष व्यवस्था की है। होली के दिन शुक्रवार को तीन बार पानी की सप्लाई की जाएगी। आमतौर पर सुबह और शाम को पानी की सप्लाई होती है, लेकिन इस बार दोपहर डेढ़ बजे भी नलों में पानी आएगा।

शहर में नहीं होगी पानी की किल्लत

नगर निगम आयुक्त ने पानी की अधिक जरूरत को देखते हुए इसके लिए जल विभाग को निर्देश जारी किए हैं। जल विभाग की टीमें सप्लाई व्यवस्था पर नजर रखेंगी, ताकि किसी भी क्षेत्र में पानी की किल्लत न हो। गौरतलब है कि रंगों के त्यौहार होली पर लोग दिनभर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं। इसके चलते पानी की खपत बढ़ जाती है। 

होली को लेकर सीआईएसएस सतर्क, तैनात रहेंगे डॉक्टर 

होली त्यौहार के दौरान सीआईएसएस में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बैठक हुई। डॉ. रमणेश मूर्ति ने आपातकालीन सेवाओं के लिए डॉक्टरों और स्टाफ को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सभी चिकित्सा एवं सहायक कर्मचारियों से सम्पर्क बनाये रखने, दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने तथा आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था करने की बात कही गई। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लाखन सिंह, नर्सिंग अधीक्षक, सभी विभागाध्यक्ष, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन, वार्ड बॉय तथा हाउसकीपिंग स्टाफ मौजूद रहे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news