Thursday, March 27, 2025

मध्य प्रदेश में पेंशनर्स का आंदोलन, दो चरणों में विरोध प्रदर्शन का निर्णय, मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

इंदौर: वरिष्ठ नागरिक पेंशनर संघ ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर 17 से 25 मार्च तक दो चरणों में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 17 और 18 मार्च को ब्लॉक, तहसील, जिला और संभागीय मुख्यालय स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके बाद 25 मार्च से प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू होगा। संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी भगवती प्रसाद पंडित ने बताया कि पहले चरण में ब्लॉक स्तर से लेकर राजधानी तक सरकार तक मांगों के त्वरित निराकरण के लिए आवाज उठाई जाएगी। दूसरे चरण में संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार दुबे और कोर कमेटी के निर्देशन में मुख्यालय पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कर्मचारियों का आंदोलन

मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांगें निगम से सीधे वेतन भुगतान और नियमितीकरण से जुड़ी हैं। इसके लिए कर्मचारी 17 मार्च से काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। यह आंदोलन पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा। अप्रैल में मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी प्रदर्शन किया जाएगा। कर्मचारी नेता अनिल बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। मांग पत्र में निगम के रिक्त पदों पर स्थाई नियुक्ति, कंपनी में भेजे गए कर्मचारियों की वापसी, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और आउटसोर्स कर्मचारियों को निगम से सीधे वेतन भुगतान की मांग शामिल है।

सागर में रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक पेंशनर्स संगठन के बैनर तले रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों ने बुधवार को सागर में तिली रोड पर धरना दिया। उन्होंने मध्यांचल ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय के अध्यक्ष को 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कंप्यूटर वेतन वृद्धि, डीआरटी संबंधी बिल, पेंशन और अनुकंपा भत्ते का तत्काल भुगतान करने की मांग की गई। साथ ही पेंशन से वंचित रिटायर, इस्तीफा देने वाले, बर्खास्त और निष्कासित कर्मचारियों को पेंशन दिए जाने की मांग की गई। संगठन ने अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित लंबित आवेदनों का निराकरण करने, ग्रेच्युटी व भविष्य निधि के भुगतान में तेजी लाने तथा क्षेत्रीय कार्यालय में मासिक बैठक नियमित करने की भी मांग की है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news