Thursday, March 27, 2025

25 करोड़ की नकदी और जेवरात चुराने वाला चोर भिलाई से गिरफ्तार

भिलाई: करोड़ों रुपए की चोरी के आरोपी लोकेश श्रीवास को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस भिलाई पहुंची। दिल्ली पुलिस ने जैसे ही लोकेश श्रीवास का नाम लिया, भिलाई पुलिस के होश उड़ गए। लोकेश ने दिल्ली ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के भिलाई, बिलासपुर और दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। लोकेश इतना शातिर है कि दिल्ली में 25 करोड़ रुपए के जेवर और नकदी चुराने के बाद वह प्लास्टिक सर्जरी कराकर अपना चेहरा बदलने की योजना बना रहा था। हालांकि भिलाई पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उसे भिलाई के स्मृति नगर से गिरफ्तार कर लिया। चोरी के पैसों से खरीदे गए सामान जब्त: पुलिस ने लोकेश के पास से चोरी के पैसों से खरीदे गए टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद बुधवार शाम को पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली भेज दिया। 

दिल्ली में हुई थी बड़ी चोरी

वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंडानी (दिल्ली पुलिस एक्शन) ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम 10 मार्च को भिलाई पहुंची थी। पिछले महीने दिल्ली के चांदनी चौक में थोक कपड़ा दुकानों से 10 लाख रुपए नकद और लाखों रुपए का सामान चोरी हुआ था। इस चोरी में लोकेश श्रीवास का फुटेज सामने आया था। यह पहली बार नहीं है जब लोकेश ने दिल्ली में चोरी की हो। इससे पहले भी उसने दिल्ली की एक बड़ी ज्वेलरी शॉप से ​​25 करोड़ रुपए की चोरी की थी।

फिल्मी स्टाइल में की थी चोरी

लोकेश श्रीवास ने सितंबर 2023 में दिल्ली की एक ज्वेलरी शॉप से ​​25 करोड़ रुपए से ज्यादा की चोरी की थी। उसने इस चोरी को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया था। वह सबसे पहले बगल की बिल्डिंग से ज्वेलरी शॉप की छत पर गया। रात होने और दुकान बंद होने के बाद उसने छत का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गया। इसके बाद उसने ज्वेलरी शॉप के स्ट्रांग रूम में बड़ा छेद किया और वहां से 30 किलो सोना, हीरे के गहने और नकदी लेकर फरार हो गया।

छत्तीसगढ़ में भी चोरी कर चुका है आरोपी

लोकेश श्रीवास छत्तीसगढ़ के कवर्धा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे भिलाई के स्मृति नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी वह इसी इलाके से पकड़ा गया था। पिछली बार गिरफ्तारी के बाद वह जमानत पर रिहा हुआ था। वैशाली नगर थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ कोहका स्थित एक घर में दबिश देकर लोकेश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की बात कबूल कर ली। लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी से एक बार फिर चोरी के उसके शातिर तरीकों का खुलासा हुआ है। पुलिस का कहना है कि वह बड़ी चोरी करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news