ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया : यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है. इसके बाद पटना के बेऊर जेल में बंद मनीष कश्यप की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. मनीष कश्यप के भाई करन कश्यप के मुताबिक कश्यप को जेल से रिहा किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उम्मीद है आज रात या कल सुबह मनीष कश्यप जेल से बाहर होगा.
बेतिया में मनीष के परिवार ने बांटी मिठाई
मनीष कश्यप को बेल मिलने की खबर के बाद उनके घर बेतिया में खुशी की लहर दौड़ गई है. मनीष का परिवार और समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है. खबर है कि मनीष की मां और भाइयों ने उनकी रिहाई की खबर पाकर मिठाई बांटी है.
क्या है मनीष पर आरोप
आपको बता दें मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं. इसी साल 18 मार्च को मनीष ने सरेंडर किया था. जिसके बाद उसे तमिलनाडु ले जाया गया था जहां उसपर एनएसए भी लगाया गया था लेकिन इस साल दीवाली से पहले एनएसए हटा लिया गया था. मनीष गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन मदुरई जेल रहा फिर उसे बिहार के बेऊर में बंद रखा गया था.
मनीष कश्यप की याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया था इनकार
पिछले साल तमिलनाडु पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी के बाद यू ट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल अपने पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासियों के हमले के बारे में ‘फर्जी’ वीडियो फैलाने के आरोप में दायर तमिलनाडु के अलग अलग शहरों में हुई एफआईआर को क्लब करने और सबको पटना स्थानांतरित करने की मांग की थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने YouTuber मनीष कश्यप द्वारा दायर याचिका में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने मनीष कश्यप की एनएसए हटाने संबंधित याचिका पर उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-Land for job scam: लालू यादव और तेजस्वी यादव को फिर मिला ईडी का…