Blast in mosque: शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान की एक मस्जिद में आईईडी बलास्ट की खबर है. पुलिस ने बताया कि मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में एक इस्लामी पार्टी के नेता और बच्चों सहित तीन अन्य घायल हो गए.
अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) राजनीतिक पार्टी के स्थानीय नेता अब्दुल्ला नदीम को निशाना बनाया गया था.
दक्षिण वजीरिस्तान के जिला पुलिस प्रमुख आसिफ बहादर ने बताया कि नदीम को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जिला पुलिस प्रवक्ता हबीब इस्लाम ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
उन्होंने कहा, “मौलाना अब्दुल्ला को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.” “लगभग सात या आठ महीने पहले भी उन पर हमला हुआ था.”
नमाज के दौरान हुआ विस्फोट- द डॉन
पाकिस्तानी वेब साइट द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि आजम वारसाक बाईपास रोड पर मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में दोपहर 1:45 बजे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट हुआ, जिसे मस्जिद के पल्पिट में लगाया गया था. उन्होंने कहा, “विस्फोट में जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए.” “जेयूआई से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं.”
पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि घायलों की पहचान रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान के रूप में हुई है.
डीपीओ बहादर ने कहा कि सभी घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है.
उन्होंने कहा, “पुलिस भी विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है और साक्ष्य एकत्र कर रही है.” “आगे की जांच चल रही है.”
जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान ने की विस्फोट की निंदा
जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान ने मस्जिद विस्फोट की निंदा करते हुए कहा कि रमजान के पवित्र महीने में इसकी पवित्रता का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने एक बयान में कहा, “विस्फोट दुखद और निंदनीय है.”
उन्होंने सरकार और संस्थाओं से बलूचिस्तान और केपी की स्थिति के बारे में राष्ट्र को जानकारी देने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि दोनों प्रांतों में अराजकता और अन्य प्रमुख मुद्दों को संसद में नजरअंदाज किया जा रहा है.
पिछले महीने, केपी के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए और 15 घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में रंग लगाने से मना करने पर 25 वर्षीय युवक की हत्या, 3 लोगों को होली का रंग लगाने से रोका था