Crime on Holi: राजस्थान के दौसा जिले की घटना पर पुलिस अधिकारियों के बताया की होली से पहले तीन लोगों को 25 वर्षीय युवक ने रंग लगाने से रोक था जिससे नाराज़ लोगों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.
मृतक हंसराज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था
बुधवार को राल्वास गांव निवासी अशोक, बबलू और कालूराम मृतक हंसराज पर रंग लगाने के लिए स्थानीय पुस्तकालय पहुंचे.
पुलिस के अनुसार, हंसराज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश अग्रवाल ने पीटीआई को बताया कि हंसराज ने जब रंग लगाने से इनकार कर दिया, तो तीनों ने कथित तौर पर उसे लात-घूंसों और बेल्टों से पीटा.
एएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों में से एक ने हंसराज की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हंसराज के शव के साथ प्रदर्शन किया और गुरुवार को सुबह 1 बजे तक इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने हंसराज के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और तीनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के आश्वासन के बाद शव को आखिरकार राजमार्ग से हटाया गया.
Crime on Holi: ठाणे में होली समारोह के दौरान किशोर पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया.
वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवास परिसर में होली समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक 17 वर्षीय लड़के पर हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात डोंबिविली शहर में हुई इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि आवासीय परिसर के बच्चों का एक समूह एक-दूसरे पर पानी के गुब्बारे फेंक रहा था, तभी एक गुब्बारा गलती से पास में खड़े एक व्यक्ति को लग गया. उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने समूह के एक लड़के की कथित तौर पर पिटाई की और उस पर धारदार वस्तु से हमला कर उसे घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.