Friday, March 28, 2025

नूंह में शहाबुद्दीन मर्डर केस: मुख्य आरोपी नफीस गिरफ्तार

नूंह:  हरियाणा के नूंह जिले में करीब 4 महीने पहले सदर थाना क्षेत्र के रानीका गांव में हुए मर्डर केस में शहाबुद्दीन की झगड़े के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी और इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों को नामजद किया था, जिनमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. अब सीआईए नूंह पुलिस ने मुख्य आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि हत्या में इस्तेमाल किए गए लाठी-डंडे आदि बरामद किए जा सकें. इस बात की जानकारी सीआईए नूंह प्रभारी जंगशेर ने मीडिया को दी है. मृतक शहाबुद्दीन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष और जिला प्रमुख जान मोहम्मद का जीजा था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. पीड़ित हामिद ने पुलिस को बताया कि 14 अक्टूबर 2024 को उनके पिता शहाबुद्दीन जंगल में अपने खेतों में पानी भर रहे थे. तभी इंजन बंद हो गया. जब उनके पिता ने इंजन के पास जाकर देखा तो कुछ लोग इंजन से चीजें खोलकर चुरा रहे थे. जैसे ही उन्होंने इसका विरोध किया, वे लड़ाई-झगड़े पर उतर आए. तभी वहां लगभग दो दर्जन लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने उनके पिता को जमीन पर पटक कर लाठी-डंडों और फरसा से बेरहमी से मारा. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

जंगल में काम कर रहे लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे सब उसे बचाने पहुंचे. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. उनके पिता को नूंह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हामिद ने बताया कि उनके पिता को फरीदाबाद, मानेसर सहित कई अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान फरीदाबाद में उनकी मौत हो गई.

नफीस इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था

सीआईए प्रभारी जंगशेर ने बताया कि नफीस इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के दिन तीन बाइक पर सवार होकर करीब नौ लोग आए थे, जिन्होंने शहाबुद्दीन की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो बाइक और लाठी-डंडे बरामद किए जा चुके हैं. अब मुख्य आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है ताकि एक बाइक और लाठी-डंडे आदि की रिकवरी की जा सके. कुल मिलाकर, जिले के इस चर्चित हत्याकांड में सीआईए नूंह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अब मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और बाकी बचे आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news