Saturday, March 15, 2025

Manish Kashyap: कानून सबके लिए एक है तो उदयनिधि पर लगे NSA- मनीष कश्यप की मां

तमिलनाडु के मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब इस मामले में बिहार के you tuber और पत्रकार मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उदयनिधि की गिरफ्तारी की मांग की है. मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने अपने पत्र में लिखा है कि, “कानून अगर सबके लिए एक समान हो तो सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया बोलने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे और तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि पर भी पर भी NSA लगाया जाए”

मनीष कश्यप की मां का राष्ट्रपति को खत

सोशल मीडिया पर जो खत मनीष कश्यप की मां मधु देवी के नाम से वायरल हो रहा है उसमें लिखा है, “मैं मधु देवी जो भारत की एक नागरिक हू और बिहार के पश्चिमी चंपारण की रहने वाली हूं. मेरा बेटा जिसका नाम मनीष कश्यप है जो यूट्यूब चैनल के माध्यम से बिहार मैं पत्रकार करता है. जिसने बिहार के मजदूरों के लिए आवाज उठाया था और उसके वीडियो को गलत साबित करके तमिलनाडु में अलग-अलग जगह पर 6 फर्जी FIR करके उसके ऊपर NSA लगा दिया गया.  तमिलनाडु में मजदूरों के साथ जो घटना घटित हुआ था उसका वीडियो सबसे पहले  तमिलनाडु से ही फरवरी महीना के 5 तारीख से वायरल किया जा रहा था. देश का प्रिंट मीडिया 21 फरवरी से इस घटना के बारे में अखबारों में छापना शुरू किया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी इस घटना को फरवरी से ही दिखाना शुरू किया. बिहार के अनेकों बड़े नेताओं ने फरवरी महीना के आखिरी में इस घटना पर

प्रतिक्रिया दिया. मेरा बेटा भी इस पर वीडियो बनाया लेकिन उसने मार्च महीने में वीडियो बनाया और बिहार सरकार से सवाल किया कि आखिर बिहार के मजदूरों के साथ हर बात ऐसा क्यों होता है?  उसका गुनाह सिर्फ इतना था और उसके ऊपर बिहार सरकार तथा तमिलनाडु सरकार ने मिलीभगत से NSA लगा दिया. अगर मेरे बेटे के वजह से दो राज्याँ में टकराव के स्थिति पैदा हुई तो

एक मुख्यमंत्री का बेटा जो तमिलनाडु में एक मंत्री हैं उसे उद्यानिधि स्टालिन के बयान पर तो पूरे देश में टकराव की स्थिति पैदा हो सकती थी फिर उन पर NSA लगाकर जेल में क्‍यों नहीं डाला जा रहा है. अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे पर भी NSA लगाए जाए. तथा तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ जो घटना घटा था उसका सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित स्वतंत्र कमेटी के द्वारा जांच की मैँ मांग करती हूँ.

मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं लेकिन एक ज क पतन और और और एक बहादुर बेटे की मां हूं. उम्मीद है महामहिम राष्ट्रपति जी मेरे बेटे के साथ इंसाफ करेंगी और मुख्यमंत्री के बेटे को भी वहीं सजा दिया जाएगा जो भारत के एक आम नागरिक की गलती पर न्यायलय द्वारा उसे सजा दिया जाता है.

देश के महामहिम राष्ट्रपति से इंसाफ की उम्मीद करती एक मां”

Manish Kashyap mother's letter to President of India
Manish Kashyap mother’s letter to President of India

मनीष कश्यप की याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया था इनकार

पिछले साल तमिलनाडु पुलिस द्वारा अपनी गिरफ्तारी के बाद यू ट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल अपने पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासियों के हमले के बारे में ‘फर्जी’ वीडियो फैलाने के आरोप में दायर तमिलनाडु के अलग अलग शहरों में हुई एफआईआर को क्लब करने और सबको पटना स्थानांतरित करने की मांग की थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने YouTuber मनीष कश्यप द्वारा दायर याचिका में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने मनीष कश्यप की एनएसए हटाने संबंधित याचिका पर उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करने का निर्देश दिया था.

क्या है मनीष पर आरोप

आपको बता दें मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Sanatana Dharma Row: उदयनिधि का बयान डीएमके की निजी राय-संजय राउत, परमहंस आचार्य पर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news