सरकार के बजट पर लगातार पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया आ रही है. सरकार के मंत्री और नेता इस बजट को आम लोगों के लिए राहत भरा बता रहे हैं. वहीं विपक्ष आयकर के स्तर पर तो इसे मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा बता रहा है लेकिन रोजगार और महंगाई के स्तर पर गोल मोल करार दे रहा है.
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के मुताबिक “पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है. इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बजट को महिला का सम्मान बढ़ाने वाला बताया है. बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है. नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है.ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत खुश है भले ही विपक्ष नाराज़ हो.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि बजट में कुछ चीजें अच्छी थी. मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था. सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई.
RJD सांसद मनोज झा ने इस बजट को गोल मोल बताते हुए कहा कि रोजगार को लेकर सरकार का रुख साफ नहीं है. मनोज झा ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाएं तो अनुच्छेद 39 को देख लें. संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा. रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की. ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.
नेशनल कांफ्रेस नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है. डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना. जब मौका आयेगा तो हम इस पर बात करेंगे.
खिलाड़ी से नेता बने गौतम गंभीर ने मोदी सरकार के इस बजट को आम आदमी के लिए अच्छा बताते हुए कहा कि ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है. मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि –बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है.