Friday, March 14, 2025

बजट पर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया क्या है पढें यहां…

सरकार के बजट पर लगातार पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया आ रही है. सरकार के मंत्री और नेता इस बजट को आम लोगों के लिए राहत भरा बता रहे हैं. वहीं विपक्ष आयकर के स्तर पर तो इसे मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा बता रहा है लेकिन रोजगार और महंगाई के स्तर पर गोल मोल करार दे रहा है.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के मुताबिक “पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है. इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है.

VK SINGH

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस बजट को महिला का सम्मान बढ़ाने वाला बताया है. बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है. नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है.ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत खुश है भले ही विपक्ष नाराज़ हो.
SMRITI IRANI
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना है कि बजट में कुछ चीजें अच्छी थी. मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था. सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई.
SHASHI THAROOR
RJD सांसद मनोज झा ने इस बजट को गोल मोल बताते हुए कहा कि रोजगार को लेकर सरकार का रुख साफ नहीं है. मनोज झा ने कहा कि मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाएं तो अनुच्छेद 39 को देख लें. संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा. रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की. ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है.
RJD MANOJ JHA
नेशनल कांफ्रेस नेता फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है. डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना. जब मौका आयेगा तो हम इस पर बात करेंगे.
FAROOQ ABDULLA
खिलाड़ी से नेता बने गौतम गंभीर ने मोदी सरकार के इस बजट को आम आदमी के लिए अच्छा बताते हुए कहा कि ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है. मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी
GAUTAM GAMBHIR
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि –बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है.
KARTI CHIDAMBRAMB

 

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news