प्रभु श्री राम की प्रतिमा स्थापित करने की स्थल चयन प्रक्रिया शुरू होते ही नया बवाल शुरू हो गया है. बक्सर के रास्ट्रीय सन्त श्री सीता राम विवाह महोत्सव आश्रम के महंथ राजा राम शरण दास महाराज के बक्सर के अध्यात्म और धार्मिक स्थलों के महता के साथ खिलवाड़ बक्सर के सांसद अश्वनी कुमार चौबे कर रहे है. रास्ट्रीय सन्त राजा राम शरण दास ने श्री राम की प्रतिमा स्थापित करने के सवाल पर भड़कते हुए कहा कि बक्सर को राजनेताओं ने सिर्फ धर्म के नाम पर छलने का काम किया है. बक्सर के वर्तमान सांसद अश्वनी कुमार चौबे को धार्मिक नगरी ने दो बार से सांसद बनाया सिर्फ धर्म स्थान को विकसित करने का अबतक झूठा अश्वासन के सिवा अब तक बक्सर के धर्म स्थलों का विकास नही हुआ. बक्सर के राष्ट्रीय सन्त ने कहा कि आश्वासन देकर बक्सर को सिर्फ छलने में लगे हैं. बक्सर सांसद का नाम अश्वनी कुमार चौबे की जगह आश्वासन चौबे नाम होना चाहिये.
बताते चले कि केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्वनी चौबे के द्वारा श्री राम की प्रतिमा स्थापित करने को ले कर अधिकारियों और श्री राम कर्म भूमि न्यास परिषद के साथ एक बैठक कर बक्सर के लाइट एंड साउंड परिसर का स्थल निरीक्षण कर मूर्ति स्थापना की घोषणा के साथ साथ श्री राम चन्द्र की प्रतिमा का डिस्प्ले जारी किया गया है
फिलहाल बक्सर में राम की प्रतिमा स्थापित करने को ले कर चर्चाओं के बीच सन्त महात्मा भड़क उठे हैं वही घोषणाओ के अनिरूप विकास कार्य पूरा नही होने से जनता में भी भाजपा के सांसद के कार्यशैली को ले कर चर्चा का माहौल बना हुआ है.