Thursday, October 17, 2024

Vinesh Phogat Grand Welcome : स्वदेश वापसी पर कांग्रेस नेता के साथ ओपन जीप में गांव पहुंची विनेश, हरियाणा चुनाव में पड़ेगा असर?

Vinesh Phogat Grand Welcome : ओलंपिक रेसलर विनेश फोगाट  पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने वतन वापस लौट आई है. पेरिस ओलंपिक के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाईनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दी गई विनेश फोगाट को बिना अपने मेडल के ही स्वदेश आना पड़ा. स्वदेश आने पर भले ही सरकार ने विनेश का स्वागत नहीं किया लेकिन कांग्रेस ने मौका नहीं छोड़ा और विनेश फोगाट का स्वागत एक विनर की तरह किया.शनिवार को विनेश फोगाट के स्वागत में रैली निकाली गई, इसमें खुद विनेश फोगाट कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ ओपन जीप में नजर आई. वहीं  उनके रेसलर साथी साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और उनकी मां भी जीप पर साथ नजर आई.ओपन जीप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ विनेश फोगाट के साथ नजर आने के पड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

 

Vinesh Phogat Grand Welcome से पहले हुडडा कर चुके है विनेश को राज्यसभा भेजने की वकालत

दरअसल जब से पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का विवाद सामने आया है, हरियाणा के सियासी हलकों में राजनीति गर्म हो गई है. हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ये कह चुके है कि अगर उनके पास पर्याप्त नंबर से होते तो वो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेज देते. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद जमकर बयानबाजियां भी हुईं हैं. बीजेपी नेता से लेकर विनेश फोगाट के ताऊ महीवीर फोगाट तक ने बयान दिये, तब हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने भी कहा था कि विनेश फोगाट का स्वागत एक विनर की तरह ही होगा.

विनेश फोगाट के वापस आने पर फिर गर्माई राजनीति

विनेश फोगाट के स्वदेश वापसी के बाद एक बार फिर से राजनीति गर्माने लगी है. दीपेंद्र हुड्डा के एयरपोर्ट जाकर विनेश फोगाट का स्वागत करने की सियासी हलकों में चर्चा हो रही है .हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि कांग्रेस विनेश फोगाट के विवाद को भुनाने की कोशिश में है.

हरियाणा चुनाव में पहलवानी विवाद एक बड़ा मुद्दा 

इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पहलवानी एक बड़ा मुद्दा है. बीते दिनों भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती खिलाड़ियों के बीच का विवाद पहले से ही चर्चा में था और अब विनेश फोगाट की 100 ग्राम अयोग्यता का मामला. हरियाणा में भाजपा पहले से ही बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर असहज थी और अब विनेश फोगट के मामले में साजिश की गुंजाइश की बात पर विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस ने अब इसे मुद्दा बना दिया है और इसे भुनाने मे भी जुट गई है. इस पूरे विवाद में सबसे अहम बात ये है कि विनेश फोगाट के जरिये कांग्रेस जाट समाज, महिला और बेटियों को साधना चाहती है. खाप पंचायतें भी बेटी विनेश फोगाट के समर्थन में हैं. वहीं कांग्रेस विनेश फोगाट के स्वागत के जरिये  सभी हलकों में एक पॉजिटिव संदेश देकर वोटरों को रिझाने के प्रयास में है.

 हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को  वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को परिणाम सामने आयेंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में  जाटो वोटरों की संख्या 22 प्रतिशत है. पिछले दो चुनाव 2019 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा  चुनाव में बीजेपी को सबसे कम जाट वोट मिले हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए गोल्डन मौका है. कांग्रेस जाटो वोटरों के जरिये विधानसभा की नैय्या पार करने की कोशिश में है.

ये भी पढ़े :- Vinesh Phogat broke her silence : ओलंपिक से अयोग्य घोषित होकर लौटी विनेश फोगाट…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news