वैशाली जिले में एक पुलिसकर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गये. घटना सराय बाजार के सूरत चौक की है जहां वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने जवान को गोली मार दी और फरार हो गये. घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं सिपाही को गोली मारने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
कब और कैसे हुई घटना
घटना सोमवार की है, सुबह सराय इलाके के हाई स्कूल रोड पर गश्त कर रही पुलिस को बाइक सवार दो युवकों पर शक हुआ तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसके बाद दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ना शुरू कर दिया. इसी क्रम में दोनों युवकों में से एक ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुलिस जवान अमिताभ कुमार घायल हो गये. जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
बैंक लूट के इरादे से आए थे युवक-पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस चालक रमेश कुमार का कहना है कि, जब वो लोग यूको बैंक चेकिंग करने गए थे तब उन्होंने बैंक के सामने तीन लड़के को देखा. पुलिस को लड़कों पर शक हुआ तो उन्हें रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह बाइक पटक कर भागने लगे. पुलिस ने इसमें से 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब हो गया. पुलिस जब लड़कों को पकड़े गई तभी लड़कों ने फायरिंग की जिसमें पुलिस जवान अमिताभ कुमार घायल हो गए. पुलिस ने दोनों युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- Motihari Loot: राइस मिल कर्मियों से 27 लाख की लूट, बदमाशों की…