दिल्ली पिछले कुछ दिनों से प्यार मे सरहद पार कर भारत आने वाली लड़की सीमा हैदर को लेकर लगातार नई नई जानकारियां सामने आ रही हैं. कुछ जानकारियां इतनी खतरनाक है कि अब सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और मामला उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट क्वाड(ATS ) के पास पहुंच गया है.
सीमा हैदर के भारत में घुसपैठ पर सवाल
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ जब से भारत आई है , उसके भारत आने को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं. सीमा हैदर ने खुद बताया है कि उसने दुबाई नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से एंट्री की है. अब छानबीन में पता चला है कि सीमा हैदर के पास कई देशों के पासपोर्ट मिले हैं.
सीमा हैदर फिलहाल पाकिस्तान नहीं भेजी जायेगी
पाकिस्तान से सचिन नाम के युवक के प्यार में भारत आई सीमा को लेकर खबर है कि भारत सरकार ने फिलहाल सीमा को वापस नहीं भेजने का फैसला किया है. सीमा अभी भारत में ही रहेगी. सीमा के मुताबिक उसने भारतीय युवक सचिन के प्यार में पड़कर इस्लाम धर्म बदल कर हिंदु बन गई है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि फिलहाल सीमा को भारत से बाहर भेजने पर उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.
सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया में दावे
चार बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही है. सोशल माडिया पर @WiseWolf_Rsingh नाम के दावा किया है कि सीमा हैदर का असली नाम सामीया रहमान है . सीमा हैदर पाकिस्तान आर्मी की सदस्य है. वह पाकिस्तानी आर्मी से prompt होकर खुफिया एजेंसी ISI में भर्ती हुई है.इसका लक्ष्य भारतीय युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भारत में बसने का है.
अपने आप को पांचवीं तक पढ़ा लिखा बताती है परंतु हिन्दी जो की पाकिस्तान में बोली तक नहीं जाती वो धाराप्रवाह बोलती है तथा इंग्लिश फर्राटेदार बोलना जानती है. जिस देश में कंप्युटर की पहुंची कुछ प्रतिशत जनता तक है उस देश की पांचवीं तक पढ़ी लिखी औरत कंप्युटर चलाने में पूर्ण रूप सें दक्ष है. अपने साथ लाए 4 बच्चे भी उसके नहीं है वो उन्हें अपने मिशन के लिए लाई है. सीमा हैदर का काम देश के खिलाफ बोलने वाले लोगों को अपने साथ मिलाकर कुछ बड़ा करने का भी था.
सोशल मीडिया में पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की गई हैं.

सोशल मीडिया मे इस तरह के दावों और तस्वीरों की बाढ़ है.यूपी एसटीफ ने लगातार अलग अलग पहलुओं को देखते हुए जांच शुरु कर दी है.

पाकिस्तान में सीमा हैदर के नाम पर हिंदु मंदिर तोड़े गये
इस बीच खबर है कि पाकिस्तान में भारत द्वारा सीमा हैदर को वापस ना किये जाने की खबर पर बवाल मचा हुआ है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक सिंध प्रांत में कुछ डकैतों ने कासमोरा में एक 150 साल पुराने हिंदु मंदिर पर हमला कर उसे तोड़ दिया. मंदिर पर राकेट लांचर दागे गये. वहां रह रहे हिंदु अल्पसंख्यकों को कट्टरपंथियों की तरफ से धमकियां दी जा रही हैं.