वृंदावन:श्री बांके बिहारी Vrindavan के दर्शन को शनिवार, रविवार और सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी के कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.इसी भीड़ में दो महिलाओं की जान चली गई.पुलिस के बताया की रविवार को दो महिलाओं की मौत Two women Death बांकेबिहारी .मंदिर में हो गई.दोनों ही महिलाओं के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव अपने घर ले गए.
Vrindavan में शव परिजनों को सौंपा
बीना गुप्ता पत्नी ओम प्रकाश गुप्ता निवासी गंज बाजार सीतापुर अपनी पड़ोसन शिवानी व अन्य परिजनों के साथ वृंदावन में श्रीबांके के दर्शन को आई थीं.इस बीच रविवार की सुबह 11.30 बजे करीब वह मंदिर में दर्शन को निकली थीं. तभी वह भीड़ के चलते अपने परिजनों बिछड़कर अलग हो गईं.परिवार से बिछड़ने के बाद पड़ोसन शिवानी उनके साथ थीं अचानक हरि निकुंज चौराहे के पास चलते-चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और वो अचेत होकर गिर गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
दूसरी बुजुर्ग की भी हुई मौत
1.30 बजे करीब जयपुरिया धर्मशाला के पास दूसरी मौत के बाद दूसरी बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई.मंजू मिश्रा निवासी मध्य प्रदेश अधारताल और 6 परिजनों के साथ दर्शन कर लौट रही थीं.उनके साथ बेटी रागिनी भी थी.परिजनों के इंतजार में मंजू मिश्रा धर्मशाला के पास ही बैठ गईं तभी उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गई. पुलिस उनको लेकर अस्पताल पहुंची तो वहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया.एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार दोनों शवों को उनके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए.