Friday, March 14, 2025

Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ,यात्रा मार्ग से लेकर बैसकैंप तक की होगी 24 घंटे निगरानी

Amarnath Yatra : देश की सबसे बड़ी और कठिन धार्मिक यात्राओं में एक श्री अमरनाथ जी यात्रा 29 जून से शुरु होने जा रही है. इस यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हैं. यात्रामार्ग से लेकर बेसकैप तक की चौबीसों घंटे  निगरानी  की जायेगी.  हाल ही मे जम्मू में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार एलर्ट है और केंद्र सरकार की तऱफ से यात्रा मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए स्पेशल इंस्ट्रक्शन्स दिये गये हैं.

J&K LG Manoj Sinha
J&K LG Manoj Sinha in baltal bace camp

Amarnath Yatra को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने बेसकैंप का किया दौरा 

उपराज्य पाल मनोज सिन्हा ने बालटाल बेसकैंप का दौरा करने के बाद कहा कि वो यहां तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लेने आये थे. मीडिया से बात करते हुए उपराज्यपाल ने बताया कि आज उन्होंने गंदेरबल जिले में श्री अमरनाथ जी यात्रा के बालटाल बेस कैंप का दौरा किया. पवित्र यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मार्ग तथा तीर्थयात्री शिविर में दवाइयों, ऑक्सीजन, पानी, भोजन, स्वच्छता और दूरसंचार कनेक्टिविटी सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया.

J&K LG Manoj Sinha meeting in Baltal
J&K LG Manoj Sinha meeting in Baltal

उपराज्यपाल सिन्हा ने बालटाल में मौजूद सुरक्षा कर्मियो के साथ बैठक की और पूरी स्थिति का जायदा लिया.

यात्रा मार्ग और  बेसकैंप में त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम  

पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये हैं. इस समय सुरक्षा बलों ने इलाकेमें यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्च और स्वच्छता अभियान चलाया है. इस इलाके में यात्रियो की सुरक्षा के लिए जम्मू कश्मीर पुलिक की सुरक्षा विंग को तैनात किया गया है.  जम्मू के एसएसपी डॉ विनोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यात्रा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जम्मू के भगवती नगर इलाके में बेस कैंप शिविर के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

लाजमेंट और रजिस्ट्रेशन सेंटर पर भी अतिरिक्त व्यवस्था

एसएसपी जम्मू ने कहा कि शहर में लॉजमेंट और रजिस्ट्रेशन सेंटर को  भी कड़ी सुरक्षा में रखा गया हैं. साथ ही उन हाईवेज पर भी पुलिस और सुरक्षा बलों की  तैनाती की गई है , जहां से प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालु यात्री गुजरेंगे. हाईवेज की सिक्योरिटी और पूरे इलाके में सुरक्षाबलों को पूरे पावर के साथ लागू कर दिया गया है. यात्रा  मार्ग से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही किसी अपरिहार्य स्थिति से निबटने के लिए QRT (क्वीक रिस्पांस टीम) बनाई गई है जो तुरंत किसी भी मुश्किल स्थिति में  सक्रिय होगी. यात्रा मार्ग की हाइराइज इमारतों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है.  यात्रा मार्ग को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए सभी जरुरी उपाय किये गये हैं.

बेस कैंप की होगी 24 घंटे निगरानी

यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थ चाक चौबंद रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों को बॉडीकैम दिये गये हैं,जो 360 डिग्री कवर करता है. इसके साथ ही यात्रा मार्ग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लए अर्धसैनिक बलों की टुकडियां तैनात की गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news