भागलपुर : भागलपुर में अचानक एक के बाद एक पशुओं की मौत होने लगी है जो लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. मामला जगदीशपुर प्रखंड के कोयली खुटाहा गांव की है. इस गांव में अचानक से सैकड़ों गायों व अन्य पशुओं की मौत होने लगी है. इसके बाद से किसान भी भयभीत हैं.
अब तक गांव के 100 से अधिक गाय और मवेशियों की मौत हो चुकी है. पशुपालन विभाग भी मौत के कारणों का सही पता नहीं लगा पाया है.
किसानों ने बताया कि बीते कई सालों से दीपावली के कुछ दिन बाद से पशु मरने लगते हैं. कुछ दिनों के बाद मौत का यह सिलसिला थम जाता है .इस वजह से गांव के किसानों को हर साल लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है. डॉक्टर भी इस बीमारी के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं.
पिछले साल भी 100 से अधिक पशुओं की मौत हुई थी. गाय को तेज बुखार आता है, आंखें फैलने लगती है. पशु अचानक से दर्द से छटपटाने लगता है और देखते ही देखते मौत हो जाती है. पशु के मौत हो जाने से गांव के सैकड़ों तबेले खाली हो गये हैं. वहीं मृत्यु के बाद पशु को खुले में फेंकने के बाद से संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है.