शुक्रवार 19 अप्रैल को Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया. शाम पांच बजे तक यूपी की आठ सीटों पर 57.54 प्रतिशत वोट पड़े. पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हुई वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी जाट बेल्ट की सीटे थी. जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में आज वोट डाले गए. जानिए पहले चरण के मतदान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav ने बीजेपी को लकर क्या कहा.
बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप हो गया-Akhilesh Yadav
पहले चरण के मतदान पर एसमाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप हो गया. पहले चरण की हवा और पश्चिमी की हवा बीजेपी का पूरे यूपी और देश में सफाया करेगी….”
#WATCH गौतमबुद्ध नगर (यूपी): लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी के पहले दिन का पहला शो ही फ्लॉप हो गया। पहले चरण की हवा और पश्चिमी की हवा बीजेपी का पूरे यूपी और देश में सफाया करेगी।…” pic.twitter.com/BWGnvdZtUT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024
गौतमबुद्ध नगर में जनसभा करने पहुंचे थे अखिलेश
शुक्रवार को अखिलेश यादव गौतमबुद्ध नगर में थे. उन्होंने यहां एक जनसबा कर अपने प्रत्याशी राहुल अवाना के लिए वोट मांगे. यहां समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हम अपने नौजवानों को कह रहे हैं कि जब INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा तो उसी दिन ये अग्निवीर योजना योजना को हम खत्म कर देंगे और जैसे पहले फौज की पक्की नौकरी होती थी वैसे ही हम उसी को लागू करने का काम करेंगे…”
#WATCH गौतमबुद्ध नगर (यूपी): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हम अपने नौजवानों को कह रहे हैं कि जब INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा तो उसी दिन ये अग्निवीर योजना योजना को हम खत्म कर देंगे और जैसे पहले फौज की पक्की नौकरी होती थी वैसे ही हम उसी को लागू करने का काम करेंगे।..” pic.twitter.com/OgqKTNTaS4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024