Telangana Election 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के आखरी दौर में अब गुरुवार को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. मंगलवार शाम तेलंगाना में चुनाव प्रचार थम गया है. इसके साथ ही 5 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और अब तेलंगाना में चुनाव प्रचार भी पूरा हुआ.
गुरुवार को तेलंगाना की 119 सीटों के लिए मतदान होगा. लोग भारतीय राष्ट्रीय समिति को तीसरी बार सत्ता में वापस लाने या उखाड़ फेंकने के लिए वोट डालेंगे. इस बार यहां कांग्रेस काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है. बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
तीसरी बार सत्ता हासिल करने में जुटे राव
तेलंगाना विधानसबा कि 119 सीटों के लिए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव समेत 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में 3.26 करोड़ मतदाता हैं. गुरुवार को चुनाव के लिए 2.50 लाख से अधिक कर्मचारी ड्यूटी में तैनात होंगे. मतदान से पहले पूरे राज्य में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. बीआरएस ने 2018 के चुनावों में 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें हासिल की थीं. अब यह यहां लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. जबकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों वहां की सत्ता हासिल करने की कोशिश में हैं.
BJP ने भी नही छोड़ी कसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान सोमवार को हैदराबाद में रोड शो किया तथा कई जनसभाओं को संबोधित किया. इस चुनाव का रिजल्ट तीन दिसंबर को आएगा. बीजेपी के बड़े नेताओं ने अंतिम दिन राज्य भर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और रोड शो किए. मोटर साइकिल रैलियां, पदयात्राएं, नुक्कड़ सभाएं, पब्लिक मीटिंग और घर-घर जाकर प्रचार कर हर तरीके से लोगों को लुभाने की कोशिश की. प्रदेश में बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 111 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं और बचे हुई आठ सीटों पर अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली JSP चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस ने भी कुर्सी के लिए जोर लगाया
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने पार्टी उम्मीदवार मयनामपल्ली हनुमंत राव के समर्थन में हैदराबाद के मल्काजगिरी निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो के साथ अपना अभियान समाप्त किया. राहुल गांधी ने 23 सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व किया. प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने ऑटो में सवारी की और वहीं प्रियंका गांधी ने 26 रैलियां की.
ये भी पढ़ें-UP Vidhan Sabha : योगी सरकार ने पेश किया 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट,…