Tej Pratap Viral Video : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में तेज प्रताप यादव शिवलिंग को दोनों हाथों से पकड़ कर रुद्राभिषेक करते दिखाई दे रहे हैं.वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेजप्रताप शिवलिंग को दोनों हाथों से पकड़े हुए हैं और एक साधु उनके उपर अलग अलग तरह के द्रव्य डाल रहे हैं. साधु बाबा उनके उपर लगातार एक के बाद एक द्रव्यों से भरे कलश उढ़ेल रहे हैं और तेज प्रताप जितनी जोर से हो सके शिवलिंग को पकड़ हुए हैं.
Tej Pratap Viral Video : तेजस्वी , राहुल और अखिलेश यादव को किया टैग
तेज प्रताप यादव ने ये वीडियो खुद ही सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए इसे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नता राहुल गाधी को टैग किया है.
Mahadev is the symbol of ultimate truth. To embrace Mahadev is to embrace the deepest, most profound aspects of ourselves.
To find peace in the midst of chaos is to find Mahadev.
🕉️🔱Har Har Mahadev🕉️🔱 @yadavtejashwi @RJDforIndia @yadavakhilesh @RahulGandhi pic.twitter.com/aK5Ow9j7zq— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 7, 2024
तेजस्वी यादव ने अंग्रेजी में पोस्ट लिखा है – जिसका हिंदी अनुवाद है – “महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं, अनादि है. महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अराजकता के बीच शांति खोजना ही महादेव को पाना है”
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे है.
किसी ने लिखा है – ना फैंसी कपड़ा, ना मेकअप, ना कैमरे की तऱफ एटेंसन, बस फ्लोर डिवोशन(भक्ति)
तो एक ने लिखा है – इस वीडियो मेंजो सबसे अच्छी बात है वो है कि वो दूसरों की तरह एक्टिंग नहीं कर रहे हैं.
No fancy clothes, no make-up, no attention to the camera, just pure devotion 🙏 Teju bhaiya makes no pretence
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) July 7, 2024
एक यूजर महेश ध्रुव ने प्रभाश का फिल्म बाहुबली की एडिटेड फोटो लगाई है. इसमें एक्टर प्रभाष की जगह राहुल गांधी का फेस लगा दिया है और दिखाया है कि राहुल गांधी शिवलिंग को अपने कंधे पर उठाए हुए हैं.
🕉️🔱Har Har Mahadev🕉️🔱 pic.twitter.com/Cg9kIB8wKG
— Pritesh Shah (@priteshshah_) July 7, 2024
वहीं फाद नाम के यूजर ने लिखते हैं कि “सब लोग मजाक बनाते रहेंगे और तेजु भैया मोक्ष प्राप्त कर लेंगे.”
पूजा नाम की एक यूजर ने सवाल पूछा है कि भाईसाहब…स्टार्टिंग में जो ग्रीन-ग्रीन पानी डाला..क्या वो गोलगप्पे वाला पानी था ?
देवेंद्र कश्यप नाम के एक यूजर ने लिखा,- ये तो फंस गया मनुवादियों के चक्कर में, अब तो लालू परिवार की राजनीति खतरे में दिख रही है! बाकि तेजू का स्वैग अलग लेवल का है
तेज प्रताप यादव अक्सर ऐसा कुछ करते हैं कि देखने वाले अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाते हैं… हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव के दौरान फिरदौस फिजा नाम की एक महिला ने तेज प्रताप का लालू स्टाइल वाला वीडियो पोस्ट किया था.
“खदेड़िये भाजपा वालों को”
😅😅😅#BusAccident #INDvsPAK#BlackRock #JamnuKashmir #ElectionResults #GoldPrice #DhruvRathee #heatwaves #PareshRawal #TeachersLivesMatter pic.twitter.com/46lI21itY9— Firdaus Fiza (@fizaiq) May 30, 2024
यो वीडियो उस समय का है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए खेसारी लाल यादव और कुछ और भोजपुरी कलाकार पाटलिपुत्रा आये थे. पटना के पाटलीपुत्रा से तेज प्रताप की बहन मीसा भारती चुनाव लड़ रहीं थीं. मंच पर खेसारी लाल यादव को देखकर राजद कार्यकर्ताओं ने बवाल मचाना शुरु कर दिया जब तेज प्रताप यादव ने मंच संभाला और मंच से कहा कि – खेसारी लाल, छोटू छलिया और ओम प्रकाश आपही के लिए आए हैं न. आप इस सलीके से महौल बनाइएगा तो आरएसएस और भाजपा वाला क्या बोलेगा कि आरजेडी वाला ऐसे हल्ला-गुल्ला करता है. इसलिए संयमित से रहिए और खदेड़िए भाजपा वाले को. इसमें तेज प्रताप ने खदेड़िए भाजपा को जैसे और जितनी जोर से बोला उसने एक दम लालू प्रसाद यादव की याद दिला दी. तेज प्रताप के इस स्टाइल एक बार तो खेसारी लाल भी चौंक गए. बाद में तेज प्रताप ने खेसारी और खेसारी ने तेज प्रताप की ओर देखा तो दोनों मुस्कुरा दिया.