Vinesh Phogat’s CAS Appeal : ओलंपिक रजत पदक के लिए विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट न्यायालय (Court of Arbitration for Sports) के फैसले पर सस्पेंस बरकरार है. पहले कहा जा रहा था कि फैसला शनिवार रात 9:30 बजे तक आ जाएगा लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. IAO के ताजा बयान में कहा गया है कि ‘फैसला’ रविवार (11 अगस्त) तक ‘जारी’ कर दिया जाएगा. ‘तर्कसंगत आदेश’ बाद में जारी किया जाएगा. विनेश फोगाट ने ओलंपिक खेलों के महिलाओं के 50 किग्रा फ्री-स्टाइल फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ सीएएस में अपील की थी.
Vinesh Phogat’s CAS Appeal पर भारतीय ओलंपक संघ का बयान
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक बयान में कहा, “सीएएस ने विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले में एकमात्र एब्रिटेटर डॉ. एनाबेले बेनेट के लिए निर्णय जारी करने के लिए 11 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक का समय बढ़ा दिया है. मामले में तर्कसंगत आदेश बाद में जारी किया जाएगा.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईओए के सूत्र के हवाले से कहा गया है कि निर्णय पेरिस में खेलों के समापन के दो दिन बाद 13 अगस्त को फैसला सार्वजनिक किए जाने की संभावना है.
विनेश ने जो किया उसे भूलना नहीं चाहिये.- नीरज चोपड़ा
ओलंपिक में सिल्वर मेडल जेत कर आये भारत के गोल्डन ब्याय नारज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को मेडल ना मिलने पर कहा कि उसे मेडल मिले या ना मिले कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. दुनिया जांतन ाहै कि उशने देश के लिए क्या किया है. हां एक खिलाड़ी के मेडल ना मिले तो दुख तो होता है
“If we get the medal, people say we are champions but if we don’t get the medal they forget us as well. I just want to request people to not forget what Vinesh has done for the country.”
A true champion, @Neeraj_chopra1 ❤️
— Siddharth (@DearthOfSid) August 10, 2024
जापान के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ने किया विनेश का समर्थन
इस बीच विश्व के दूसरे देशों के खिलाडियों से विनेश फोगाट को समर्थन मिल रहा है. जापान के ओलंपिक चैंपियन री हिगुची ने विनेश फोगट को अपना समर्थन दिया है. री हिगुची वही रेसलर हैं जिन्हें टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा में केवल 50 ग्राम अधिक वजन होने के काऱण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. प्लेऑफ़ बाउट भी बाहार हो गए थे और उस समय भी उच्च श्रेणी के होने के बावजूद अपने घरेलू ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सके. री हिगुची ने हिम्मत नहीं हारी और इस बार पेरिस ओलिंपक में भारत के अमन सेहरावत को फ्रीस्टाइल कुश्ती में हरा कर 57 किलोग्राम केटैगरी में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
विनेश फोगाट को उनका मेडल मिलना चाहिये- सचिन तेंदुलकर , पूर्व भारतीय क्रिकेटर
विनेश फोगाट के मेडल को लेकर ओलंपिक संघ चाहे जो फैसला लें लेकिन दुनिया के बड़े खिलाडियों का मानना है कि विनेश को उनका सिल्वल मेडल मिलना ही चाहिये. “सचिन लिखते है कि हर खेल के नियम होते हैं और नियम के अनुरुप खेला जाता है. लेकिन उनमें भी कई बार पुनर्विचार की जरुरत होती है.विनेश फोगाट ने अपनी मेहनत और सच्चे खेल के बदौलत फिनल मुकाबले मे पहुंची. उसे फाइनल मैच खेलने से पहले अयोग्य घोषित किया गया.उससे उसका रजत पदक छीन लेना तर्क और खेल की भावना दोनों के विरुद्ध है”
#VineshPhogat #Paris2024 #Olympics @WeAreTeamIndia pic.twitter.com/LKL4mFlLQq
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 9, 2024
हिम्मत नहीं हारना ही जीवन है – री हिगुची , ओलंपिक चैंपियन
हिगुची ने विनेश की सेवानिवृत्ति की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा-‘मैं आपके दर्द को सबसे बेहतर तरीके से समझता हूं, वही 50 ग्राम. अपने आस-पास की आवाज़ों की चिंता मत करो. जीवन चलता रहता है. असफलताओं से उबरना सबसे खूबसूरत बात है. अच्छी तरह से आराम करो.
आपको बता दें कि री हिगुची वही खिलाड़ी है जिन्होंने पेरिस में स57 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में भारत के अमन सेहरावत को हराकर स्वर्ण पदक जीता है . पेरिस ओलंपिक से पहले री हिगुची ने 2016 के रियो ओलंपकि खेलों में रजत पदक जीता था.
रि हिगुची ने जापान में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “मैं एक झटके और निराशा से गुज़रा हूँ, लेकिन मैं खुद पर भरोसा करके सफल होने में कामयाब रहा. फिर भी, मुझे नहीं लगता कि मैं अकेले अपने प्रयासों से स्वर्ण पदक जीत सकता था.” रि हिगुची ने पत्रकारो के सामने खुद को जंक फूड के प्रति लगाव को कारण बताया .