ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के नाम पर चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर Seema Haider अपने ही बयानों से सुरक्षा एजेंसियो की रडार पर आ गई है. पिछले करीब एक हफ्ते से लगातार सोशल माडिया पर सीमा हैदर Seema Haider को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही थी. अब सुरक्षा एजेंसियों को उन आशंकाओं की आग में घुंआ नजर आ रहा है जिसे देखते हुए यूपी एटीएस सीमा हैदर Seema Haider और सचिन (जिसे सीमा अपना प्रेमी बता रही है) से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीमा से पूछताछ के आधार पर जो जानकारी मिली है उसके आधार पर अब खुफिया विभाग ने सीमा सुरक्षा बल (SSB) से रिपोर्ट मांगी है.
Seema Haider और सचिन से सोमवार को हुई 8 घंटे की पूछताछ
यूपी एटीएस ने सोमवार को सीमा और उसके प्रेमी सचिन से 8 घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा से एटीएस को पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिये हैं. सीमा हैदर Seema Haider ने बताया कि उसके चाचा औऱ भाई दोनों पाकिस्तानी सेना में काम करते हैं. ये जानकारी देकर खुद सीमा हैदर अपने ही बुने जाल मे फंस गई है. यूपी एटीएस अब ये जानकारी जुटाने में लगी है कि सचिन के जरिये किस किस तरह की जानकारी सीमा के पास पहुंची है. एटीएस ने सीमा के साथ साथ सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की है. देर रात पूछताछ के बाद सचिन और नेत्रपाल को ATS ने उन्हें उनके घर भेज दिया.
यूपी एटीएस सीमा हैदर से नोयडा के सेक्टर 94 के कमांड सेक्टर मे पूछताछ कर रही है. सीमा, सचिन और नेत्रपाल से पहले अलग अलग फिर एक साथ बिठाकर पूछताछ की गई. एटीएस ये पता लगाने मे जुटी है कि एक पांचवीं पास साधारण लड़की के पास 4 फोन क्यों थे और भारत में प्रवेश करते ही उसने पाकिस्तानी सिमकार्ड तोड़कर क्यों फेंका. सीमा भारत में किस किस की मदद से पहुंची, वो कराची से नोयडा तक कैसे पहुंची, ATS ये सारी जानकारी जुटा रही है.
सुरक्षा एजेंसी हर पहलू की जांच कर रही है
सीमा हैदर ने खुद के कम पढ़ा लिखा बताया है, जबकि उसकी अंग्रेजी काफी अच्छी है और वो हिंदी भी एकदम शुद्ध बोलती है. वो तीन देशों की सरहद पार कर भारत पहुंची है और नेपाल के रास्ते भारत मे एंट्री की है. भारत पहुंचते ही उसने सबसे पहले अपना सिमकार्ड तोड़ कर फेंक दिया. इन बातों को लेकर उसके जासूस होने का शक पुख्ता हो रहा है.
हरियाणा के बल्लभगढ़ से पुलिस ने किया था गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर इस साल मार्च के महीने में नेपाल आई थी, वहीं भारत से सचिन उससे मिलने नेपाल पहुंचा और दोनों करीब एक सप्ताह तक होटल में रहे.फिर अपने अपने देश लौट गये. फिर मई के महीने में सीमा हैदर चार बच्चों के साथ भारत आई और नोयडा के रबूपुरा में एक किराये का मकान लेकर अपने पति के साथ छिप कर रहने लगी. जब तक पुलिस को इसकी भनक लगी दोनों फरार हो गये,उन्हें हरियणा के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया. फिर 5 दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई. इसके बाद खुद सीमा हैदर मीडिया पर अपनी प्रेम कहानी बताती नजर आई और उसने भारतीय मीडिया के सामने दावा किये कि वो अपने प्यार की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई है और अपना धर्म भी बदल लिया है.