Friday, March 14, 2025

Delhi Rain:भारी वर्षा से दिल्ली NCR बेहाल, सोमवार को सभी स्कूल बंद, गुड़गांव में WFH की एडवायजरी

दिल्ली और NCR में हो रही भारी बारिश और जल जमाव को देखते हुए नोयडा प्रशासन ने भी सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिये. गौतमबुद्ध नगर  में जिलाधिकारी ने भारी वर्षा और जल जमाव की स्थिति से निबटने के लिए वार रुम बनया है. वार रुम ने हालात की गंभीरता को देखते हुए 10 जुलाई गौतमबुद्ध नगर (नोयडा) के सभी जनपदों में सभी बोर्ड्स के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिये हैं. ये आदेश जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने दिए हैं.

दिल्ली और गुरुग्राम में पहले ही सोमवार को स्कूलों के बंद रखने के आदेश जारी कर दिये गये हैं.

 गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम के लिए एडवाजरी जारी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्रशासन ने सोमवार के लिए  सभी व्यवसायिक संस्थानों को अपने कर्मचारियों से Work From Home कराने की सलाह दी है. गुरुग्राम के जिला कलेक्टर ने एक एडवायरी जारी किया है. एडवाजरी में कहा गया है कि सड़कों के मरम्मत कार्य तेजी से हो सके इसके लिए सभी कोरपोरेट संस्थानों को सलाह दी जाती है को वो सोमवार को अपने कर्मचारियों से उनके घर से ही काम कराये.

दिल्ली NCR में जल जमाव से हाल बेहाल

दिल्ली के अलग अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें  तो लोग लगातार देख ही रहे हैं, अब हम आपको कुछ ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. ये तस्वीर दिल्ली  के लुटियंस जोन यानी सेंट्रल दिल्ली की है. ये दिल्ली का VVIP इलाका है, इसका भी बारिश के कारण जलजमाव से बुरा हाल है.

दिल्ली की लोक नर्माण मंत्री आतिशी के घर के बार घुटने से उपर तक पानी जमा है . दिल्ली की मंत्री आतिशी का सरकारी आवास दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में हैं. यहां केवल एक नहीं बल्कि इस लेन में केवल मंत्री और अधिकारियों के सरकारी आवास हैं. इनका ये हाल है , तो आम जनता के हाल किया हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news