हाजीपुर
राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) आज अपना 27वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है. इस मौके पर बिहार से लेकर दिल्ली तक कार्यकर्ता जोर शोर से कार्यक्रम कर रहे हैं.बिहार के वैशाली में कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के मौके पर ऐस काम कर दिया कि RJD का स्थापना दिवस चर्चा का विषय बन गया .वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस सेलिब्रेट करने के लिए भैंस पर चढ़कर केक काटा.
![leader fell from buffalorjd foundation day](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/07/rjd-bhains1-300x169.jpg)
rjd foundation day
हालांकि राजद कार्यकर्ता केदार यादव पर कुछ अलग करने की सनक उनपर भारी पड़ गयी और केक काटने के दौरान ही भैंस ने उन्हें उठाकर पटक दिया. भैंस से गिरने के बाद केदार यादव को चोट बी लगी लेकिन उन्होन हार नहीं मानी और फिर जमीन पर केक काटकर कार्यकर्ताओं को खिलाया औऱ स्थापना दिवस समारोह मनाया.
![rjd foundetion day](https://thebharatnow.in/wp-content/uploads/2023/07/VAISHALI-300x225.jpg)
चोटिल होने के बावजूद नेता जी अपना धर्म नहीं भूले और विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. नेताजी केदार यादव ने अपने समर्थकों के साथ भैंस पर चढ़कर केक काटकर स्थापना दिवस मनाया और कहा कि लालू यादव को जानबूझकर सीबीआई लालू जी के परिवार को फंसा रही है. राजद नेता ने कहा कि भले ही लोकसभा में राजद के 4 सीट है लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है. भाजपा के अमित शाह नरेंद्र मोदी जी लालू जी से घबरा गए हैं और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.