आम आदमी पार्टी ने अपने राज्य सभा सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. संदीप पाठक पार्टी के पंजाब और गुजरात चुनाव प्रभारी थे. गुजरात विधानसभा चुनाव में मिले मतों की बदौलत आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के योग्य हो गई है. जिसके बाद ही आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है. इस फैसले की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी.
I congratulate Dr Sandeep Pathak and wish him good luck for his new responsibility. We have to build AAP sangthan in every nook and corner of the country https://t.co/o2l3WJa7tr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 13, 2022
‘आप’ ने जानकारी दी है कि डॉक्टर संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री होने के साथ-साथ पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी ने ये फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया है.