INDIA alliance: ऐसा लग रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग करने की धमकी दी है.
INDIA alliance: आप की माकन पर कार्रवाई की मांग
आप अजय माकन समेत दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की टिप्पणियों से भी नाराज है, जिसमें पार्टी को निशाना बनाया गया। आप के संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर अजय माकन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी पार्टी इंडिया ब्लॉक पार्टियों से कांग्रेस को गठबंधन से हटाने के लिए कहेगी.
कांग्रेस के 12-सूत्रीय “श्वेत पत्र” जारी करने से भी नाराज़ है आप
कुछ मीडिया रिपोर्टों में पहले दावा किया गया था कि आप कांग्रेस द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से नाराज है, जिसमें उन पर “अस्तित्वहीन” कल्याणकारी योजनाओं के वादों के साथ जनता को “गुमराह करने और धोखा देने” का आरोप लगाया गया है. दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को 12-सूत्रीय “श्वेत पत्र” जारी किया, जिसमें प्रदूषण, नागरिक सुविधाओं और कानून-व्यवस्था जैसे विभिन्न मुद्दों पर उनके कथित अधूरे वादों और कुप्रबंधन को लेकर आप और भाजपा पर निशाना साधा गया.
आप अजय माकन के केजरीवाल को ‘देशद्रोही’ कहने से नाराज़ है
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनलोकपाल आंदोलन के दम पर सत्ता में आई, लेकिन भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की स्थापना करने में विफल रही है.
उन्होंने “मौका मौका, हर बार धोखा” शीर्षक से श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा, “अगर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक शब्द में वर्णित किया जाए तो वह फर्जीवाल होगा.” माकन ने कहा, “अगर पूरे देश में धोखाधड़ी का कोई राजा है तो वह केजरीवाल है और इसीलिए हम केजरीवाल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर श्वेत पत्र लेकर आए हैं.”
अजय माकन “भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं-संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस “दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत में मदद करने के लिए सब कुछ कर रही है”, उन्होंने कहा कि अजय माकन “भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं”.
संजय सिंह ने कहा, “कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को ‘देशद्रोही’ कहा, पार्टी को 24 घंटे के अंदर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची भाजपा द्वारा तैयार की गई प्रतीत होती है; इसका उद्देश्य आप को नुकसान पहुंचाना है.”
भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को फंड दे रही है-अतिशी
आतिशी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को फंड दे रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि आप द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं के खिलाफ अखबारों में जारी किए गए नोटिस झूठे हैं. उन्होंने भाजपा पर इसे लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर दबाव डालने का आरोप लगाया. गुरुवार को इसी बात पर जोर देते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि कांग्रेस की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी ने “दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के साथ कुछ समझौता किया है.” कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देशद्रोही हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने कभी किसी भाजपा नेता के खिलाफ यही आरोप लगाए हैं. नहीं. लेकिन आज कांग्रेस अरविंद केजरीवाल पर देशद्रोही होने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने कल मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. क्यों? क्या कांग्रेस ने कभी किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज कराई है?” आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, हमें विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनावी खर्च भाजपा से आ रहा है.
ये भी पढ़ें-नये साल से पहले दिल्ली में दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो एलर्ट