राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बनने चले प्रशांत किशोर अपनी यात्रा के साथ फिलहाल पश्चिमी चंपारण में है. सुराज यात्रा के दौरान बकौलिया टोला पंचायत पहुंचे प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “नेताओं ने इस तरीके से जाति का अफीम आपके नसों में घुसा दिया है कि उसके ऊपर उठकर आप सोचते ही नहीं है.
सुराज यात्रा के दौरान बकौलिया टोला पंचायत पहुंचे प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "नेताओं ने इस तरीके से जाति का अफीम आपके नसों में घुसा दिया है कि उसके ऊपर उठकर आप सोचते ही नहीं है. #prashantkishor pic.twitter.com/dU1AfK24Uo
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 8, 2022
लगातार ठग रहे है विधायक और सांसद-प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई बाहर से आकर वोट नहीं देता. आप खुद अपनी हालत के लिए जिम्मेदार है. आपको सोचना होगा आप गरीब क्यों हैं? आपके बच्चों के तन पर कपड़ा नहीं है, गरीबी है, आपके पास पक्का मकान नहीं है. कोई भी विधायक सांसद एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार ठगता जा रहा है. पहले लालू राज में अपराधियों से त्रस्त होकर लोगों ने नीतीश कुमार को वोट दिया और अब नीतीश राज में अधिकारी लूट रहे हैं.” आगे उन्होंने कहा कि कोई दूसरे राज्य के व्यक्ति आकर वोट नहीं करता, हम खुद उन्हें वोट देते हैं और फिर अपनी समस्याओं का रोना रोते रहते हैं, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.
प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी विधायक सांसद एक या दो बार नहीं बल्कि लगातार ठगता जा रहा है. पहले लालू राज में अपराधियों से त्रस्त होकर लोगों ने नीतीश कुमार को वोट दिया और अब नीतीश राज में अधिकारी लूट रहे हैं." #prashantkishor pic.twitter.com/K6ghIu7ycu
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 8, 2022