Thursday, March 27, 2025

पटना में अपराधियों की बेजोड़ हिम्मत, चाचा-भतीजे को गोली मारने के बाद पुलिस पर भी की फायरिंग

पटना. होली से पहले पटना जिले के नौबतपुर में अपराधियों ने एक बार फिर कहर बरपाया है. दरअसल नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटकी टगरेला गांव में गुरुवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर बैठे चाचा-भतीजों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. बताया जा रहा है कि ललन यादव अपने दो भतीजों, प्रेम जीत कुमार और प्रेम कुमार, के साथ घर के बाहर बैठे थे. तभी अचानक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने तीनों पर गोलियां चला दी. गोलीबारी की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डीएसपी टू दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया. इलाज के दौरान चाचा ललन यादव की मौत हो गई, जबकि प्रेम जीत कुमार और प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं सिटी एसपी ने अपराधियों की तलाश में जुट गई है और दोनों पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चली. पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

बता दें, इससे पहले अररिया में अपराधियों ने बड़ा कांड किया. अररिया में अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस दौरान हुई झड़प के बीच एक ASI की मौत हो गयी. वहीं अपराधी अपने साथी बदमाश को पुलिस के चंगुल से छुड़ा भी ले गए. हाल के दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर अपराधियों ने खूब हमले किए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news