दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का उद्घाटन करेंगे साथ ही संबोधित भी करेंगे.
भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी व सह-प्रभारी, विभिन्न मोर्चा के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेशों के संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे.
भाजपा के इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी और अगले साल होने वाले राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा होगी.
इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.