राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा इनदिनों पश्चिमी चंपारण में है. यहां की रनाहा पंचायत में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आपके नेता आपके क्षेत्र में आते ही नहीं हैं, आपकी समस्या से अवगत ही नहीं है, तो फिर आपकी यह स्थिति कौन सुधारेगा?
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पदयात्रा इन दिनों पश्चिमी चंपारण में है. यहां की रनाहा पंचायत में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "आपके नेता आपके क्षेत्र में आते ही नहीं हैं, आपकी समस्या से अवगत ही नहीं है, तो फिर आपकी यह स्थिति कौन सुधारेगा? @prashantkishor pic.twitter.com/8loAx5ACJd
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 8, 2022
अफसरशाही पर प्रशांत किशोर का हमला
प्रशांत किशोर ने लोगों के साथ अपनी पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि अफसरशाही का आलम ऐसा है कि विकास के सारे प्रयास बस कागजों पर ही हैं. नेता जी को अफसर ने बता दिया कि आपके गांव, पंचायत को ओडीएफ प्रमाणित किया गया और नेताजी ये मान बैठें हैं.
कागज़ों पर चल रही है योजनाएं
प्रशांत किशोर ने कहा, पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि लोग आज भी सड़कों पर ही शौच करने को मजबूर हैं. धरातल पर प्रत्यक्ष रूप से हमें देखने को मिल रहा है कि कैसे सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है. मोदी जी का स्वच्छ भारत और नीतीश कुमार का शौचालय सिर्फ कागजों पर ही बना है.”
पश्चिमी चंपारण में प्रशांत किशोर ने कहा, पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि लोग आज भी सड़कों पर ही शौच करने को मजबूर हैं. "सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हुआ है. मोदी जी का स्वच्छ भारत और नीतीश कुमार का शौचालय सिर्फ कागजों पर ही बना है." @PrashantKishor #JanSuraajPadyatra pic.twitter.com/VvgugC6RWj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 8, 2022