बिहार में एक बार फिर जहरीली खराब का कहर बरपा है. सीवान जिले नवीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि 7 लोगों की हालत गंभीर है. जबकी कुल 10 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. सभी लोगों इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट है. हलांकि प्रशासन अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा है कि मौत जहरीली शराब के चलते हुई है. उसका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
बिहार में एक बार फिर जहरीली खराब का कहर बरपा है. सीवान जिले नवीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत खबर है. वहीं बताया जा रहा है कि 7 लोगों की हालत गंभीर है. #Bihar #Siwan pic.twitter.com/I19beq0BAV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 23, 2023
वहीं पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय भी आधी रात को ही सदर अस्पताल सिवान पहुंच गए और मामले की जानकारी ली.
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय भी आधी रात को ही सदर अस्पताल सिवान पहुंच गए और मामले की जानकारी ली. pic.twitter.com/td2WITvgUk
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 23, 2023