Friday, March 28, 2025

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल ड्रग तस्करी मामले में दोषी करार, सिडनी कोर्ट का फैसला

Stuart McGill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है, लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। सिडनी डिस्ट्रिक कोर्ट की जूरी ने 54 साल के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है। उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे। उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जाएगी।

ड्रग सौदे में भागीदारी से किया इनकार
कोर्ट में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया। मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था। ऐसे में हो सकता है कि मैकगिल के लिए कोर्ट से 8 सप्ताह बाद कुछ कड़े फैसले आए।

कैसा रहा है स्टुअर्ट मैकगिल का करियर
स्टुअर्ट मैकगिल ऑस्ट्रेलिया के एक बेहतरीन स्पिनर में से एक रह चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साल 1998 में टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, वह अपनी नेशनल टीम की तरफ से सिर्फ 44 टेस्ट मैच में ही मैदान पर उतरे। इन टेस्ट मुकाबलों में स्टुअर्ट मैकगिल ने 208 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा स्टुअर्ट मैकगिल ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच में मैदान पर उतरे जिसमें उनके नाम 6 विकेट दर्ज है। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेटर में 774 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा लिस्ट में मुकाबलों में भी स्टुअर्ट मैकगिल ने अपनी फिरकी का जादू चलाया। इस फॉर्मेट में उनके नाम 194 विकेट दर्ज है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news