Saturday, January 11, 2025

PM road show: दिल्ली में प्रधानमंत्री का रोड शो आज, कांग्रेस ने कहा भारत जोड़ो यात्रा की है घबराहट, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली : दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो (PM road show) करने वाले हैं. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीएम पटेल चौक से बैठक स्थल (एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर) तक रोड शो (PM road show) करेंगे. इस साल की पहली सबसे बड़ी बैठक मंगलवार शाम 4 बजे तक खत्म हो जाएगी.

विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति पर होगी चर्चा

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने समेत इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले साल यानी 2024 के आम चुनावों के लिए रणनीति को लेकर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Cold wave: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप, दिल्ली में पारा 1.4 हुआ, 18 जनवरी के बाद मिलेगी ठंड से राहत

पीएम के रोड शो पर कांग्रेस का तंज

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने प्रधानमंत्री के रोड शो (PM road show) पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया, भारत जोड़ो यात्रा की भारी सफलता से बौखलाए एक असुरक्षित प्रधानमंत्री ने बीजेपी को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ ही दूरी से गुजरने वाले एक मजाकिया रोड शो का आयोजन करने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे खोखले, कोरियोग्राफ किए गए कार्यक्रम से सिर्फ उनकी प्रशंसा का ढोल बजाने वाले ही व्यस्त रखेंगे.

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

राजधानी में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के रोड शो (PM road show) के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं.
जानकारी के अनुसार पीएम का रोड शो संसद मार्ग पर पटेल चौक गोल चक्कर से दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. दिल्ली पुलिस ने रोड शो के दौरान यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है. पुलिस ने अशोक रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर-मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखने का फैसला किया है. ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, ‘रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉल्सटॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा.’
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है. ट्रैफिक एडवाइजरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को जाम की संभावना को देखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलने का भी सुझाव दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news