Tuesday, December 24, 2024

Assembly election 2023: राजस्थान में पीएम ने की लाल डायरी की बात, तो मध्य प्रदेश में प्रियंका ने उठाए व्यापम घोटाले पर सवाल

इस साल के अंत में होने वाले 5 राज्यों के चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है. गुरुवार को जहां पीएम मोदी कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस पर गरजे वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के धार में चुनावी रैली कर राज्य की बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार पर वार किया.

पीएम ने जोधपुर में भरी चुनावी हुंकार

गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान के जोधपुर में थे. पीएम यहां हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद बीजेपी की चुनावी रेली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा… आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है.”


फिल्म द वैक्सीन वॉर का पीएम ने किया जिक्र

इसके साथ ही PM मोदी ने कहा, “मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है…मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया.”

प्रियंका ने धार में शिवराज सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल

वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के धार में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां व्यापम का घोटाला हुआ जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई। इन्होंने(BJP) जांच कराई?… किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया एकदम उनके घर ED पहुंच जाती है. फिल्मों के अभिनेताओं के घर भी ED पहुंच जाती है. इनके अधिकारियों, नेताओं के घर ED क्यों नहीं पहुंची?”

प्रियंका गांधी ने कहा कि वैसे तो देश में प्रचार में विकास होता नज़र आ रहा है लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं है. उन्होंने लोगों से धार्मिक मुद्दों से भटकने के बजाय विकास के नाम पर वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Delhi liquor policy: अब उत्पाद शुल्क मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी ईडी-सीबीआई?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news