इस साल के अंत में होने वाले 5 राज्यों के चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है. गुरुवार को जहां पीएम मोदी कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान के जोधपुर में कांग्रेस पर गरजे वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के धार में चुनावी रैली कर राज्य की बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार पर वार किया.
पीएम ने जोधपुर में भरी चुनावी हुंकार
गुरुवार को पीएम मोदी राजस्थान के जोधपुर में थे. पीएम यहां हेरिटेज स्पेशल-मारवाड़ और रुणिचा एक्सप्रेस-जैसलमेर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद बीजेपी की चुनावी रेली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, “5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा… आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है.”
#WATCH राजस्थान: जोधपुर में PM मोदी ने कहा, “5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा… आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है।” pic.twitter.com/bXtftwYofW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
फिल्म द वैक्सीन वॉर का पीएम ने किया जिक्र
इसके साथ ही PM मोदी ने कहा, “मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है…मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया.”
#WATCH राजस्थान: जोधपुर में PM मोदी ने कहा, “मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है…मैं यह फिल्म बनाने… pic.twitter.com/N9vtWkPKsT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
प्रियंका ने धार में शिवराज सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के धार में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां व्यापम का घोटाला हुआ जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई। इन्होंने(BJP) जांच कराई?… किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया एकदम उनके घर ED पहुंच जाती है. फिल्मों के अभिनेताओं के घर भी ED पहुंच जाती है. इनके अधिकारियों, नेताओं के घर ED क्यों नहीं पहुंची?”
#WATCH मध्य प्रदेश: जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “यहां व्यापम का घोटाला हुआ जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हुई। इन्होंने(BJP) जांच कराई?… किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया एकदम उनके घर ED पहुंच जाती है। फिल्मों के… pic.twitter.com/ylDVZjNqwq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2023
प्रियंका गांधी ने कहा कि वैसे तो देश में प्रचार में विकास होता नज़र आ रहा है लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं है. उन्होंने लोगों से धार्मिक मुद्दों से भटकने के बजाय विकास के नाम पर वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें- Delhi liquor policy: अब उत्पाद शुल्क मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी ईडी-सीबीआई?