बहन विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने और हरियाणा से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच बीजेपी की पहलवान नेता बबीता फोगाट (Babita Phogat) का टिकट चरखी-दादरी से काट दिया गया. बीजेपी ने गुरुवार को जारी अपनी लिस्ट में चरखी दादरी सीट से बबिता फोगाट की जगह सुनील सांगवान को टिकट दिया गया. पार्टी के इस फैसले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए बबिता फोगाट ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, “व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश!!”
व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश- Babita Phogat
गुरुवार को हरियाणा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी होने के बाद बबिता फोगाट ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा, “व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश!! *मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं.* पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र #चरखी_दादरी की देवतुल्य जनता – जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे अपनी बेटी और बहन की तरह सदैव अपना असीम प्रेम व आशीर्वाद दिया. मैं सदैव आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगी. जय हिंद – जय भारत”
व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश
यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश!!*मैं अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं।* पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी। मैं अपने विधानसभा… pic.twitter.com/f3nG2A1KWc
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) September 6, 2024
BJP काम निकाल कर दूध की मक्खी की तरह फेंक देती है- सुप्रिया श्रीनेत
इससे पहले टिकट कटने की खबर पर तीखा तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, “हक़ की लड़ाई लड़ते हुए किसानों को फेसबुकिया और विपक्षी बताया न्याय माँगते साथी पहलवानों को कांग्रेस की कठपुतली बुलाया अपनी बहन, अपने किसान, अपने लोगों का जिसने साथ ना दिया. उसके साथ कौन है BJP काम निकाल कर दूध की मक्खी की तरह फेंक देती है हरियाणा में किसी को ये खूब समझ आया”