जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड के बहुआरी गांव में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में पिछले 20-25 साल से जितने लोग सांसद-विधायक बन रहे हैं, उन सब की जब सूची बनाई गई तो पाया गया कि केवल 1250 परिवार के व्यक्ति ही सांसद या विधायक बने हैं. सामान्य परिवार का व्यक्ति सांसद-विधायक नहीं बन रहा है। बिहार में साढ़े 3 करोड़ परिवार रहते हैं, लेकिन शासन केवल यही 1250 परिवार के लोग कर रहे हैं. जन सुराज के माध्यम से हम लोग समाज से ऐसे व्यक्तियों को ढूंढ कर निकाल रहे हैं,जिनके पिताजी विधायक-सांसद ना हो, बल्कि वह एक योग्य व्यक्ति हो जो समाज के विकास की दिशा में काम कर सकें.”
जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में पिछले 20-25 साल से जितने लोग सांसद-विधायक बन रहे हैं, उन सब की जब सूची बनाई गई तो पाया गया कि केवल 1250 परिवार के व्यक्ति ही सांसद या विधायक बने हैं.@PrashantKishor #biharnews pic.twitter.com/Ospl4qixMM
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 27, 2022