उत्तर बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकल रहे प्रशांत किशोर इन दिनों पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड में है. प्रशांत किशोर ने बुधवार को हरपुर पंचायत में लोगों से संवाद किया. यहां प्रशांत किशोर ने एक बार फिर लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार गरीबी के कुचक्र में घिरा हुआ है, यहां गरीबों के पास न शिक्षा है, न जमीन है. ऐसी स्थिति में गरीबी मिटेगी कैसे?
पूर्वी चंपारण के आदापुर प्रखंड में प्रशांत किशोर ने बुधवार को हरपुर पंचायत में लोगों से संवाद किया. यहां लालू-नीतीश पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार गरीबी के कुचक्र में घिरा हुआ है, यहां गरीबों के पास न शिक्षा है, न जमीन है. ऐसी स्थिति में गरीबी मिटेगी कैसे? #BiharNews pic.twitter.com/F4GyJtYrnz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 1, 2022
प्रशांत किशोर ने कहा ” पिछले 35 साल से समाजवाद के नाम पर शासन करने वाले दोनों लोग (लालू-नीतीश) भूमि सुधार को लागू नहीं किया. जिसके परिणामस्वरूप बिहार में 100 में से 60 लोगों को आज जमीन नसीब नहीं है.
बुधवार को हरपुर पंचायत में प्रशांत किशोर ने कहा " पिछले 35 साल से समाजवाद के नाम पर शासन करने वाले दोनों लोग (लालू-नीतीश) भूमि सुधार को लागू नहीं किया. जिसके परिणामस्वरूप बिहार में 100 में से 60 लोगों को आज जमीन नसीब नहीं है. @PrashantKishor #BiharNews pic.twitter.com/z5thOHBOnf
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 1, 2022