Friday, February 7, 2025

Nitish Kumar: शिक्षक बहाली में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, उनको (बीजेपी) को ऊपर से आदेश मिला है तो आरोप लगा रहे हैं- नीतीश कुमार

2 नवंबर यानी गुरुवार को नीतीश कुमार 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. हलांकि नीतीश कुमार का साफ कहना है कि, “कहां कुछ हुआ है. वो लोग (बीजेपी) कुछ बोलते रहे हैं. अब बोलने दिजिए जो उसको बोलना है. उसको ऊपर से आदेश मिला है तो बोलेगा ही अब बोलने दिजिए.”
सीएम ने कहा जब बीजेपी साथ थी तो सब ठीक था. नीतीश कुमार ने कहा, “आजतक तक कितना अच्छा काम हो रहा है. जब साथ था तो दिक्कत नहीं था आज अलग हो गया है तो बोल रहा है. उसको ऊपर से अभी बोला जा रहा है कि इतना अच्छा काम हो रहा है तुम लोग खिलाफ बोलो तो बोल रहा है. अब बोलने दीजिए “

बीजेपी ने क्या लगाया था आरोप

बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर हमला करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को नियुक्ति घोटाला बताया है. सिन्हा ने कहा कि रिजल्ट में शिकायत है बिना रिजल्ट के समाधान और बिना रिजल्ट पर आपत्ती लिए नियुक्ति पत्र बांटना बेईमानी है.

मीडिया पर बोले सीएम आपसे नाराजगी नहीं है

वहीं मीडिया ने जब नीतीश कुमार से पूछा की क्या वह हमसे नाराज़ हैं. तो नीतीश कुमार ने कहा कि,” आप लोगों से नाराज नहीं है आप लोगों के साथ जो अन्याय हो रहा है केंद्र के द्वारा इस विषय को लेकर हम आपके पक्ष में हैं. हम तो बराबर कहते हैं जब उधर मुक्ति मिलेगी तो आप लोगों को फिर से वही अधिकार मिलेगा. आपके खिलाफ कैसे बोलेंगे भला आपके खिलाफ हम बोल सकते हैं आपके तो पक्षधर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- LPG Price Hike : दीवाली से पहले महंगाई की मार, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 100 रुपये महंगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news