2 नवंबर यानी गुरुवार को नीतीश कुमार 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. हलांकि नीतीश कुमार का साफ कहना है कि, “कहां कुछ हुआ है. वो लोग (बीजेपी) कुछ बोलते रहे हैं. अब बोलने दिजिए जो उसको बोलना है. उसको ऊपर से आदेश मिला है तो बोलेगा ही अब बोलने दिजिए.”
सीएम ने कहा जब बीजेपी साथ थी तो सब ठीक था. नीतीश कुमार ने कहा, “आजतक तक कितना अच्छा काम हो रहा है. जब साथ था तो दिक्कत नहीं था आज अलग हो गया है तो बोल रहा है. उसको ऊपर से अभी बोला जा रहा है कि इतना अच्छा काम हो रहा है तुम लोग खिलाफ बोलो तो बोल रहा है. अब बोलने दीजिए “
2 नवंबर को नीतीश कुमार के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंने के कार्यक्रम पर BJP ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सीएम ने कहा,“वो लोग (BJP) कुछ बोलते रहे हैं. अब बोलने दिजिए. उसको ऊपर से आदेश मिला है तो बोलेगा ही… बोलने दिजिए.”#Bihar #BiharNews #NitishKumar #BJP #berozgar pic.twitter.com/UdCe4POaoH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 1, 2023
बीजेपी ने क्या लगाया था आरोप
बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर हमला करते हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को नियुक्ति घोटाला बताया है. सिन्हा ने कहा कि रिजल्ट में शिकायत है बिना रिजल्ट के समाधान और बिना रिजल्ट पर आपत्ती लिए नियुक्ति पत्र बांटना बेईमानी है.
मीडिया पर बोले सीएम आपसे नाराजगी नहीं है
वहीं मीडिया ने जब नीतीश कुमार से पूछा की क्या वह हमसे नाराज़ हैं. तो नीतीश कुमार ने कहा कि,” आप लोगों से नाराज नहीं है आप लोगों के साथ जो अन्याय हो रहा है केंद्र के द्वारा इस विषय को लेकर हम आपके पक्ष में हैं. हम तो बराबर कहते हैं जब उधर मुक्ति मिलेगी तो आप लोगों को फिर से वही अधिकार मिलेगा. आपके खिलाफ कैसे बोलेंगे भला आपके खिलाफ हम बोल सकते हैं आपके तो पक्षधर रहे हैं.
मीडिया से नाराज़गी के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “आप लोगों से नाराज नहीं है आप लोगों के साथ जो अन्याय हो रहा है केंद्र के द्वारा इस विषय को लेकर हम आपके पक्ष में #Bihar #BiharNews #NitishKumar #media #GodiMedia pic.twitter.com/NtKhsFYjbH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 1, 2023
ये भी पढ़ें- LPG Price Hike : दीवाली से पहले महंगाई की मार, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ 100 रुपये महंगा