बिहार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने रविवार को अपने संपत्ति से जुड़ी ताज़ा जानकारी सरकार की वेबसाइट पर सार्वजनिक की. इस जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की संपत्ति जहां दोगुनी हो गई है वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने अपनी दी गई जानकारी में बताया की उनके पास कोई वाहन नहीं है. हलांकि उनके बड़े भाई और बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, जो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं, के पास एक बीएमडब्ल्यू
सेडान, एक स्कोडा कार और एक होंडा सुपर बाइक है.
संपत्ति का ये खुलासा परंपरागत संपत्ति घोषणाओं में हुआ, जिसे रविवार देर शाम सरकार की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया.
75 लाख से 1.64 करोड़ हुई नीतीश की संपत्ति
बिहार के मुख्यमंत्री करोड़पति हो गए है. सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति जो पिछले साल यानी 2022 में की गई घोषणा के मुताबिक ₹75 लाख थी वो अब बढ़कर 2023 में ₹1.64 करोड़ हो गई है. यानी दोगुनी से भी ज्यादा. हालाँकि संपत्ति में अचानक आए इस उछाल के पीछे की वजह दिल्ली के द्वारका में उनका एक फ्लैट है जिसकी मूल्यांकन में वृद्धि के कारण है नीतीश एक साल में करोड़पति बन गए है. जानकारी के मुताबिक इस फ्लैट की कीमत लगभग ₹1.48 करोड़ है
वहीं नीतीश कुमार द्वारा दिए गए संपत्ति विवरण के मुताबिक उनके पास ₹22,552 नकद हैं, और विभिन्न बैंक खातों में ₹49,202 जमा हैं. उनके पास ₹11.32 लाख की एक पुरानी फोर्ड इकोस्पोर्ट कार, ₹1.28 लाख की दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी की अंगूठी, और अन्य चल संपत्ति जैसे ₹1.45 लाख की 13 गायें और 10 बछड़े, एक ट्रेडमिल, एक व्यायाम साइकिल और एक माइक्रोवेव ओवन है.
तेजस्वी के पास नहीं है गाड़ी तो तेज प्रताप चलाते है सूपर बाइक
बात अगर आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों की करें तो, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल आय ₹4.74 लाख घोषित की है, जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप की कुल संपत्ति की कीमत ₹3.58 करोड़ हो गई है. तेजस्वी के पास ₹3.85 करोड़ की कुल चल और अचल संपत्ति भी है, जिसमें विभिन्न बैंक खातों में ₹77.89 लाख से अधिक जमा और 200 ग्राम वजन के सोने के आभूषण शामिल हैं. उनकी पत्नी राजश्री के पास लगभग 480 ग्राम सोने के आभूषण हैं और उनकी नौ महीने की बेटी के पास 200 ग्राम सोना है.
वहीं बात बड़े भाई तेज प्रताप की करें को पिछले साल तेज प्रताप ने 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की स्कोडा स्लाविया कार खरीदी थी. उनकी होंडा बाइक CBR 1000RR की कीमत 15.45 लाख रुपये है. एक बिल्कुल नई CBR 1000RR बाइक की कीमत फिलहाल बाजार में लगभग ₹25 लाख है.
दोनों भाइयों के पास देशभर में है जमीनें
इसके अलावा दोनों भाइयों यानी तेज प्रताप और तेजस्वी के पास देश के विभिन्न हिस्सों में कई कृषि और आवासीय ज़मीनें हैं, जिनमें से कुछ शेयर में हैं, जिसमें गोपालगंज जिले और पटना में उनके पैतृक गांव फुलवरिया भी शामिल हैं.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पास एक एम्बेस्डर कार, महिंद्रा एक्सयूवी और एक फॉर्च्यूनर है, जबकि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी लेशी सिंह के पास भी तीन चार पहिया वाहन और दो ट्रक हैं.
ये भी पढ़ें-Truck Driver Strike: दूसरे दिन भी जारी हड़ताल, पेट्रोल पंपों पर लगी गाड़ियों की…