Thursday, November 21, 2024

पुलिस को मिली मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, तबाही के बदले मांगे लाखों और फिर…

मुंबई:देश में कुछ अपराधी तत्वों के कारण सबकी सुरक्षा खतरे में रहती है लेकिन इन सब से भी बड़ा सिर दर्द होते है कुछ अफवाह फैलाने वाले लोग।ऐसा ही एक मामला मुंबई से आया है।

पुलिस को फोन कर बम की दी सूचना

कल सुबह 10 बजे मुंबई पुलिस को कंट्रोल रम पर एक कॉल आया.उस कॉल पर कॉलर ने दावा किया की 24 जून की शाम 6:30 बजे मुंबई के अंधेरी और कुर्ला इलाक़े में बम धमाका होने वाला है. इतना ही नहीं कॉलर ने आगे बताया की उसे दो लाख रुपये चाहिए और ये रक़म मिलने के बाद वो धमाके रोक सकता है.कालर ने बताया कि जो पुणे में भी बम धमाके होने वाले है यह धमाका वो ख़ुद करवा रहा है जिसके लिये उसे 2 करोड़ रुपये मिले हैं.उसने ये भी कहा कि अगर उसे 2 लाख और मिल जायेगा तो ये अपने आदमियों के साथ मलेशिया निकल जाएगा.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने बताया की इस कॉल के बाद हर जगह हड़कंप मच गया और जाँच के दौरान पुलिस को पता चला की कॉलर उत्तर प्रदेश के जौनपुर से हैं.मुंबई पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 505(1)(B), 505(2) और 185 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जाँच कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news