दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सोमवार को एक युवक ने लिफ्ट में फंस जाने पर अपना गुस्सा सोसायटी के गार्ड पर उतार दिया.मामला गुरुग्राम के एक हाउसिंग सोसायटी निरवाणा कंट्री के द क्लाज एन का है . इस अपार्टमेंट में रहने वाले वरुण नाम का लिफ्ट में तकनीकि खराबी आ जाने पर थोड़ी देर के लिए लिफ्ट में फंस गया. लिफ्ट से बाहर आते ही उसने गार्ड पर अपना गुस्सा निकालते हुए थप्पड़ों की बारिश कर दी.पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई. सीसीटीवी में दिखाई दे रही है कि गार्ड युवक को कुछ समझाने की कोशिश कर रहा है लेकिन युवक इतने गुस्से में है कि उसने आव देखा ना ताव तड़ातड़ थप्पड जड़ दिया. घटना के बाद सोसायटी के सभी गार्ड्स में जबर्द्सत गुस्सा है. गार्डस ने मिलकर रेसिडेंट के खिलाफ नारे लगाये. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रेसिडेंट के खिलाफ धारा 323 ( जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत fir दर्ज कर लिया है.
नोयडा के बाद गुरुग्राम में हुआ थप्पड़ कांड. एक युवक ने लिफ्ट में फंस जाने पर अपना गुस्सा सोसायटी के गार्ड पर उतारा. मामला गुरुग्राम के एक हाउसिंग सोसायटी निरवाणा कंट्री के द क्लाज एन का है .#Gurgaon #Gurugram pic.twitter.com/jt3mWaLqJP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 29, 2022